रक्सौल : थाना क्षेत्र के खेखरीया गांव में घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी की घटना सामने आयी है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार खेखरीया गांव निवासी सुरेश साह अपने पूरे परिवार के साथ नेपाल की राजधानी काठमांडू में रहते है. इस बीच घर में किसी के नहीं रहने का लाभ उठाते हुए चोरो के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
गुरूवार को जब गांव के लोगों ने घर का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना गृहस्वामी को दी. इसके बाद शुक्रवार को सुरेश साह की पत्नी इन्द्रावती देवी रक्सौल के खेखरीया पहुंची और उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. इन्द्रावती देवी ने पुलिस को दिये अपने आवेदन में बताया है कि घर में रखे किमती जेवरात सहित कुल लगभग 1 लाख 10 हजार के गहने और अन्य चीजो की चोरी चोरो के द्वारा की गयी है. चोरी कब हुयी है,
इसका पता नहीं है लेकिन 31 सितबंर को स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी थी. इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा ने बताया कि महिला के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर विधि संवत् कार्रवाई की जा रही है. इधर, शहर के आश्रम रोड में भी चोरी की घटना सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरो के द्वारा आश्रम रोड निवासी राजकिशोर प्रसाद गुप्ता के घर में ताला तोड़ कर हजारों की चोरी की गयी है.