15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों का डेढ़-दो सौ करोड़ का ट्रांजेक्शन बाधित

बाढ़ . उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सबसे ज्यादा प्रभावित बैंकों की आधी शाखाएं बाढ़ से हुई हैं प्रभावित 249 विभिन्न बैंकों की है जिले में शाखाएं मोतिहारी : जिला के विभिन्न बैंकों का लगभग 150-200 करोड़ रूपये का ट्रांजेक्शन बाढ़ के कारण बाधित रहा. साथ ही एटीएम भी प्रभावित रहा. सबसे ज्यादा उत्तर बिहार ग्रामीण […]

बाढ़ . उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सबसे ज्यादा प्रभावित

बैंकों की आधी शाखाएं बाढ़ से हुई हैं प्रभावित
249 विभिन्न बैंकों की है जिले में शाखाएं
मोतिहारी : जिला के विभिन्न बैंकों का लगभग 150-200 करोड़ रूपये का ट्रांजेक्शन बाढ़ के कारण बाधित रहा. साथ ही एटीएम भी प्रभावित रहा. सबसे ज्यादा उत्तर बिहार ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक की शाखाएं प्रभावित रही. दूसरे व तीसरे नंबर पर स्टेट बैंक और सेंटल बैंक की शाखाएं शामिल है.
जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिला में 249 विभिन्न बैंकों की
शाखाएं है. उनमें आधी शाखाएं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में है. इन बैंकों में समय पर पैसा नहीं पहुंच पाया. यातायात बाधित रहा. कई शाखाओं में पानी प्रवेश कर गया, जिसमें रक्सौल सेंट्रल बैंक, आदापुर ग्रामीण बैंक शामिल है तो कहीं नेटवर्क के कारण कार्य बाधित रहा. इन कारणों से ट्रांजेक्शन बाधित रहा.
70 एटीएम बाढ़ से प्रभावित
182 एटीएम है, जिसमें 70 एटीएम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में है. सबसे ज्यादा रक्सौल में विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम है. नेपाल से आकर यहां पैसा निकालते है. लेकिन बाढ़ के दौरान तथा कुछ तकनीकी कारणों से ठप हुए थे. अब इनमें सुधार हुआ है. लोग पैसा निकाल रहे है.
पोस्टल डिपार्टमेंट भी प्रभावित
डाक विभाग की 42 शाखाओं में 20 शाखाएं भी बाढ़ के चपेट में रही है. यहां टिकट बिक्री प्रभावित हुआ. यहां तक की लेन-देन का कार्य भी प्रभावित रहा. डाक अधीक्षक सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि स्थिति सामान्य हो रही है.
इन बैंकों की शाखाएं हुईं प्रभावित
बाढ़ के दौरान उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 46, भारतीय स्टेट बैंक की 23, सेंट्रल बैंक के 19 शाखाएं, पंजाब नेशनल बैंक के सात, ईलाहाबाद के चार, बैंक ऑफ इंडिया के चार, यूनाईटेड बैंक के दो, बैंक ऑफ बड़ौदा के दो तथा केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक, यूनियन बैंक की एक-एक शाखाएं बाढ़ से प्रभावित रही, जहां ट्रांजेक्शन पूरी तरह से बाधित रहा.
बैंकों की शाखाओं को काफी क्षति हुई
बाढ़ के दौरान हमारे सभी बैंकों की शाखाओं को काफी क्षति हुई है. अब धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है.
सुकेश कुमार झा, लीड मैनेजर, सेंट्रल बैंक, मोतिहारी
आदापुर में छह, चिरैया में 10, छौड़ादानों में सात, ढाका में 11, घोड़ासहन में छह, बनकटवा में तीन, मेहसी में सात, मधुबन में छह, तेतरिया में तीन, रक्सौल में 14, पताही में छह, पकड़ीदयाल में पांच, फेनहारा में दो, रामगढ़वा में आठ, सुगौली में 10, बंजरिया में तीन, मोतिहारी में दो तथा तुरकौलिया में तीन शाखाएं विभिन्न बैंकों के है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें