कड़ाई. निजी विद्यालयों को भी दी चेतावनी
Advertisement
संतोषजनक परिणाम नहीं तो नपेंगे शिक्षक
कड़ाई. निजी विद्यालयों को भी दी चेतावनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूलों की व्यवस्था में सुधार जरूरी : उपेंद्र मोतिहारी : भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुश्वाहा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकारी विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार जरूरी है और इस बाबत केंद्र के […]
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूलों की व्यवस्था में सुधार जरूरी : उपेंद्र
मोतिहारी : भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुश्वाहा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकारी विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार जरूरी है और इस बाबत केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी पहल कर रही है. शिक्षकों व विद्यालयों का मूल्यांकन होगा और संतोषजनक परिणाम नहीं देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. वे शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे थे और युवा रालोसपा द्वारा शहर के गांधी मैदान में आयोजित शिक्षा सुधार जिला सम्मेलन के उद्घाटन के बाद संबोधित कर रहे थे. कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार आने के बाद शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो रही है.
कहा कि अब पांचवी व आठवीं वर्ग में छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी और उत्तीर्ण होने वाले ही आगे की कक्षा में जाएंगे. पटना के गांधी मैदान में आगामी 15 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने का आहृवान करते हुए पार्टी नेताओं से कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए मांग रखी जाएगी. निजी विद्यालयों के संचालकों के चेतवानी देते हुए कहा कि अभिभावकों को परेशान व मजबूर करने वाले स्कूलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. साफ कहा कि निजी विद्यालयों की मनमानी की शिकायत अभिभावक करें उनकी सीबीएसई से मान्यता समाप्त करने की दिशा में काम किया जाएगा.अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष संतसिंह कुशवाहा ने की जबकि मौके पर सीतामढ़ी के सासंद रामकुमार शर्मा, पूर्व मंत्री भाग्यनारायण सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष भुदेव चौधरी, सत्यानंद दानी, युवा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, पूजा सिंह, जयमंगल कुशवाहा, प्रमोद कुमार सिंह, राजनारायण सिंह, पंकज तिवारी, जंगबहादुर सिंह, शंकर कुश्वाहा, मधु सिंह, केके सिंह, सुनील कुश्वाहा, ओबैदुर्रहमान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement