मोतिहारी : सुगौली थाना के मनसिंघा गांव में नाला का गंदा पानी दरवाजा पर फेंकने का विरोध करने पर मुस्तरी बेगम व उसकी देयादीन सबीना खातून को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर मुस्तरी बेगम ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि पड़ोसी मैबून नेशा दरवाजे पर नाला का पानी फेंक रही थी. मना करने पर मैबून सहित मो मुस्तफा,सोएब, सोहेल व गुलाब सरवर ने दरवाजे पर चढ़कर मारपीट की.सोने का चेन व नकद छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि आवेदन को पीपरा थाना भेजा जायेगा.
Advertisement
विवाद में दो महिलाओं को पीटा
मोतिहारी : सुगौली थाना के मनसिंघा गांव में नाला का गंदा पानी दरवाजा पर फेंकने का विरोध करने पर मुस्तरी बेगम व उसकी देयादीन सबीना खातून को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर मुस्तरी बेगम ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने […]
डायन का आरोप लगा मां-बेटे को पीटा : मोतिहारी. पीपरा थाना अंतर्गत सहसी सागर गांव में डायन का आरोप लगा एक महिला को पहले बेरहमी से पीटा गया, उसके बाद उसे जबरन गंदा भी पिलाया गया. बचाने गये उसके पुत्र के साथ भी मारपीट की गयी. घायल मां-बेटे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर पीड़िता ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.
उसने ग्रामीण आलोक कुमार, रविरंजन कुमार, रविभूषण राय, रामाधार राय, विनोद कुमार, अर्जुन राय, मदनी देवी, उषा देवी व भीम राय को आरोपित किया है. पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए पीपरा थाना भेजा जायेगा.
बाइक की चोरी : मोतिहारी. मुफस्सिल थाना अंतर्गत बंसवरिया से चोरों ने राजू शुक्ला की बाइक चुरा ली. बाइक का नंबर बीआर05आर/9989 है. पतौरा मठिया गांव के राजू शुक्ला ने बाइक चोरी को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने पुलिस को बताया है कि बाइक से मोतिहारी आ रहा था. इस दौरान वर्षा होने लगी. बसवरिया चौक पर बाइक खड़ी कर एक झोपड़ी में छुप गया. बारिश खत्म होने पर निकला तो बाइक गायब था. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement