प्रदर्शन . गोविंदगंज के ग्रामीणों ने जाम की सड़क, आधे घंटे तक आवागमन रहा बाधित
Advertisement
गड्ढे में डलवायी ईंट, तब हटाया जाम
प्रदर्शन . गोविंदगंज के ग्रामीणों ने जाम की सड़क, आधे घंटे तक आवागमन रहा बाधित गोविंदगंज : मलाही-सिरनी मुख्य मार्ग में नयका टोला नहर के पास करीब आधा किलोमीटर सड़क पर जलजमाव व कीचड़ फैला हुआ है. स्थानीय लोगों ने उक्त मार्ग को जाम कर सड़क पर ही धान की रोपनी कर डाली. जाम की […]
गोविंदगंज : मलाही-सिरनी मुख्य मार्ग में नयका टोला नहर के पास करीब आधा किलोमीटर सड़क पर जलजमाव व कीचड़ फैला हुआ है. स्थानीय लोगों ने उक्त मार्ग को जाम कर सड़क पर ही धान की रोपनी कर डाली. जाम की सूचना पर मलाही थानाध्यक्ष सूरज गुप्ता घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने लगे. ग्रामीण उनका एक भी नहीं सुन रहे थे. तब थानाध्यक्ष ने अपने स्तर से ईंट के टुकड़े गड्ढे में डलवा कर चलने योग्य बनवाया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. मौके पर रमेंद्र कुमार, बालेश्वर यादव, विशाल कुमार, नरेश यादव, प्रिंस कुमार, जितेंद्र कुमार, राजू सहनी, गणेश प्रसाद, रणधीर कुमार, प्रभु सहनी, उमेश प्रसाद, सुजीत कुमार आदि शामिल थे.
घर में घुसा बारिश का पानी
संग्रामपुर. प्रखंड के पूर्वी संग्रामपुर पंचायत के दर्जी टोला गांव में बारिश का पानी घुस गया. वार्ड पंच गुलसन खातून, मकसूद हुसैन, मुन्ना हुसैन आदि के घरों में लगातार हो रहे बारिश के कारण घर में जलजमाव हो गया. उक्त सभी लोग पड़ोसी के यहां दिन-रात गुजारने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात से घर में पानी घुसा हुआ है. उक्त पंचायत के उप मुखिया दुर्गेश कुमार गुप्ता ने प्रसाशन से सहायता की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement