मोतिहारी : जिले के ढाका शहरी क्षेत्र में अपराध व ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रण के लिए अब कैमरे से निगरानी होगी. इसके अलावा अधूरे नालों का निर्माण कार्य पूरा कर जल निकासी की समस्या दूर की जायेगी. इसको ले ढाका नप के प्रशासक सह सिकरहना एसडीओ मनोज कुमार रजक व इओ मनोज कुमार द्वारा कार्य योजना तैयार कर धरातल पर उतारने की प्रक्रिया आरंभ की गयी है.
विभाग के अनुसार ढाका गांधी चौक सहित 15 जगहों पर उच्च क्षमता व दूर तक स्पष्ट कवरेज करनेवाले सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके तहत गांधी टावर पर तीन दिशा में तीन, थाना चौक से पचपकड़ी चैनपुर, ढाका तिनमुहान, नगर पंचायत, बड़ी मसजिद, निबंधन कार्यालय, आजाद चौक, ढाका प्रखंड कार्यालय, आजाद चौक से ढाका रामचंद्र जानेवाली पथ, गुदरी बाजार गली पथ आदि स्थानों का चयन किया गया है. निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा. वही थाना पथ में जल-जमाव दूर करने के लिए नये सिरे से नाला का निर्माण होगा, जिस पर करीब 48 लाख खर्च का अनुमान है. अदृश्य व कचरा से भर चुके नालों की उड़ाही कर एक-दूसरे नालों से जोड़ने की कवायद आरंभ हो गयी है.