केसरिया : गलत मुकदमों में फंसाये जाने के विरोध में मंगलवार को एसएच-74 के लाला छपरा चौक पर पूर्व मुखिया अभय यादव की अगुआई में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. हालांकि, सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक व सीओ नरेंद्र कुमार ने मामला शांत कराया. इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के माध्यम से एसपी जितेंद्र राणा व डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद को दस सूत्री मांग पत्र सौंपा है.
बताया कि एक जुलाई को मृतक के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर दुर्घटना से मौत होने की बात बतायी थी, जबकि दो जुलाई को दस बजे दोबारा आवेदन देकर हत्या करने की बात बतायी गयी. बताया कि किस आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. मनोज मिश्र के परिवार पर लगाये गये आरोप की जांच की जाये. वहीं पेट्रोल पंप के सीसीटीवी के फुटेज की भी जांच करने तथा फर्जी बनाये गये अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर रोक लगायी जाये. इस मौके पर अमरेंद्र कुमार सिंह, सुरेश सिंह, देवालाल यादव, शंभु सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद पटेल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.