7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिन पूर्व मांगी थी रंगदारी

दुस्साहस. नेपाली व भारतीय मोबाइल नं. से आया था फोन क्षेत्र में बढ़ते अपराध से लोगों में दहशत है. आये दिन कहीं-न-कहीं रंगदारी, लूट, चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इससे पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. अरेराज/गोविंदगंज : मलाही थाना क्षेत्र के सिरनी में झोला में कुकर बम मिलने से इलाके में दहशत […]

दुस्साहस. नेपाली व भारतीय मोबाइल नं. से आया था फोन

क्षेत्र में बढ़ते अपराध से लोगों में दहशत है. आये दिन कहीं-न-कहीं रंगदारी, लूट, चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इससे पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.
अरेराज/गोविंदगंज : मलाही थाना क्षेत्र के सिरनी में झोला में कुकर बम मिलने से इलाके में दहशत फैल गयी. बताया जाता है कि हार्डवेयर व किराना व्यवसायी से 15 दिन पूर्व नेपाली व इंडियन नंबर से फोन व एसएमएस के माध्यम से रंगदारी की मांग की गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी थी. हार्डवेयर व्यवसायी भनु कुमार व किराना व्यवसायी सुनील कुमार के मोबाइल पर नेपाली नंबर 9779803161186 व इंडियन नंबर 7059970259 से रंगदारी व नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दहशत फैलाने की नियत से कुकर बम हार्डवेयर दुकान के सामने रख दिया था.
सोमवार को जब भानु दुकान खोलने गये तो झोला में रखा कुकर व वायर देख पुलिस को सूचना दी. डीएसपी सहित थाना पुलिस व बम स्क्वायर्ड टीम के साथ पहुंच मामले की जांच की और बम को निष्क्रिय किया. इधर रंगदारी मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी कि अपराधियों ने बम रख दहशत फैलायी. वैसे पुलिस का कहना है कि रंगदारी मामले में जिस इंडियन नंबर का प्रयोग किया गया है वह पश्चिम बंगाल के एक बड़े शहर से लिया गया है. मामले में गिरोह की पहचान कर ली गयी है. मामले में स्थानीय विधायक राजू तिवारी ने घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उपस्थित पुलिस अधिकारियों से बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें