अरेराज/गोविंदगंज : गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया गांव में गुरुवार की सुबह बम फटने से तीन बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों में गांव के टुन्ना पटेल, किस्मती देवी, गोलू कुमार, रानी कुमारी व नेवला महतो शामिल हैं, िजनको इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, गोविंदगंज प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार व ओपी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
Advertisement
खजुिरया गांव में बम फटा तीन बच्चों समेत पांच जख्मी
अरेराज/गोविंदगंज : गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया गांव में गुरुवार की सुबह बम फटने से तीन बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों में गांव के टुन्ना पटेल, किस्मती देवी, गोलू कुमार, रानी कुमारी व नेवला महतो शामिल हैं, िजनको इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. इंस्पेक्टर […]
खजुिरया गांव में
पीड़ित टुन्ना पटेल ने बताया कि गुरुवार की सुबह दरवाजे पर बैठ कर किस्मती देवी मछली बना रही थी. इसी दौरान गोलू, रानी व नेवला तीनों
बच्चे खेलते हुए आये. उनके हाथ में पॉलीथिन था. पूछने पर तीनों ने बताया कि पॉलीथिन में रस्सी लपेट कर नाद के पास रखा हुआ था, जब टुन्ना पटेल ने रस्सी निकलने के लिए पॉलीथिन में हाथ लगाया, तभी वह जमीन पर िगर गयी. पॉलीथीन के िगरते ही जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ, िजसमें बच्चों समेत वह घायल हो गये. आवाज सुन कर मौके पर ग्रामीण जुट गये, जब उन्हें पूरे मामले का पता चला, तो वह सभी को इलाज के िलए लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां पांचों का इलाज चल रहा है. गोिवंदगंज पुलिस ने बम की रस्सी जब्त कर लिया है. डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
पॉलीथिन में बांध नाद पर रखा गया था बम
खेलते समय बच्चों की पड़ी नजर
बम उठा लाये थे परिजनों के पास
देखने के दौरान जमीन पर िगरने से फटा बम
घायल सभी का रेफरल अस्पताल में हो रहा इलाज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement