10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन पर सर्कुलेटिंग एरिया से हटेंगे पुराने क्वार्टर

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन परिसर का विस्तार होगा. रेलवे परिसर में अवस्थित पुराने क्वार्टर हटाये जायेंगे. वही रेल कर्मियों के रहने के लिए नये मॉड्यूल की थ्री स्टोरी क्वार्टर बनेगी. आवासीय भवन निर्माण को लेकर डिजाइन तैयार कर ली गयी है. जल्द ही मोतिहारी में भी इस नये मॉड्यूल क्वार्टर का निर्माण होगा. […]

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन परिसर का विस्तार होगा. रेलवे परिसर में अवस्थित पुराने क्वार्टर हटाये जायेंगे. वही रेल कर्मियों के रहने के लिए नये मॉड्यूल की थ्री स्टोरी क्वार्टर बनेगी. आवासीय भवन निर्माण को लेकर डिजाइन तैयार कर ली गयी है. जल्द ही मोतिहारी में भी इस नये मॉड्यूल क्वार्टर का निर्माण होगा. बुधवार को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन निरीक्षण को पहुंचे समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक आर के जैन ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को प्लान कर सर्कुलेटिंग एरिया से क्वार्टर हटाने का निर्देश दिया. कहा कि धीरे-धीरे स्टेशन परिसर में बनी पुराने क्वार्टर को खाली कराने की कवायद शुरू कर दे.

वही मंडल स्तर पर तैयार नये मॉड्यूल आधारित थ्री स्टोरी भवन का निर्माण करे. निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक के बाहरी परिसर के बीच ऊपर से गुजरी हाइ वोल्टेज विद्युत तार को हटाने का निर्देश दिया. कहा कि यात्री सुरक्षा को लेकर यह ठीक नहीं है. इससे कभी भी खतरा हो सकता है. जिसके मद्देनजर डीआरएम ने सर्कुलेटिंग एरिया के बीच से विद्युत पोल को साइड में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में कूड़ाघर के पास फैले कूड़ा एवं कचड़ा को देख नाराजगी जतायी साथ हटाने का निर्देश दिया.

प्लेटफॉर्म दो पर लगेगा मार्बल
यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए उन्होंने फर्श पर मार्बल लगाने के लिए इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है. साथ ही पक्का निर्मित बेंच पर मार्बल लगाने के साथ शौचालय एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं. वही प्लेटफॉर्म पर प्रतीक्षालय की बदहाली देख उन्होंने व्यवस्थित करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि पूर्व से प्रस्तावित स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक के विस्तार कार्य योजना को गति देने का निर्देश देते हुए उन्होंने पश्चिमी छोड़ के गुमटी से सटे प्लेटफॉर्म को ऊंचा कर शीघ्र निर्माण कार्य चालू करने का निर्देश दिया.
इस मौके पर सीनियर डीओएम रुपेश कुमार,सीनीयर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, आरपीएफ कमांडेंट विजय कुमार पंडित, एइएन मनोज कुमार, टीआइ नीलमणी तिवारी, एसएस आरके त्रिपाठी,सेक्शन इंजीनियर विद्युत राजेश कुमार,आरपीएफ इंस्पेटर प्रदीप बर्णवाल सहित मौके पर उपस्थित थे.
नये मॉड्यूल का थ्री स्टोरी क्वार्टर निर्माण का खाका तैयार
डीआरएम ने निरीक्षण में यात्री सुविधाएं बढ़ाने का दिया निर्देश
आदर्श पोस्ट के लिए आरपीएफ को अवार्ड की घोषणा
वीआइपी प्रतीक्षालय में लगायें महापुरुषों की तसवीरें
स्टेशन पर प्रतीक्षालय एवं कार्यालय में महापुरुष एवं संस्कृति से जुड़ी फ्रेमिंग तसवीर लगाने का निर्देश दिया. डीआरएम ने कहा कि पर्यटन विभाग इसके लिए फंडिंग करती है. उन्होंने एसएस केके त्रिपाठी को पहल करते हुए पर्यटन विभाग से संपर्क साधने तसवीर लगवाने का निर्देश दिया. वही पूछताछ काउंटर के विंडो के आकार बड़ा करने की सलाह दी.
आदर्श पोस्ट के लिए आरपीएफ को अवार्ड
आरपीएफ पोस्ट की साफ-सफाई एवं स्वच्छता को देख डीआरएम काफी खुश हुए. अलग-अलग वेराइटी की फूल-पत्ती लगी गमले से सजी पोस्ट के आकर्षण को देख डीआरएम अपने को नहीं रोक सके. उन्होंने अन्य अधिकारियों को भी इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी. साथ ही मोतिहारी पोस्ट के इंस्पेक्टर प्रदीप बर्णवाल को प्रोत्साहन के तौर पर रेलवे प्रशासन की ओर से चार हजार रुपये का अवार्ड देने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें