11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिठाई दुकानदार को पीटा

दुस्साहस . ढाका आजाद चौक की घटना, जख्मी पटना रेफर आजाद चौक पर पुलिस कर रही कैंप दुकानदार ने 10 को किया नामजद सिकरहना : ढाका आजाद चौक स्थित श्रेया मिष्ठान भंडार नामक दुकान में कुछ शरारती तत्वों ने जम कर तोड़-फोड़ व लूटपाट की. साथ ही दुकानदार जितेंद्र कुमार व अमित कुमार को मारपीट […]

दुस्साहस . ढाका आजाद चौक की घटना, जख्मी पटना रेफर

आजाद चौक पर पुलिस कर रही कैंप
दुकानदार ने 10 को किया नामजद
सिकरहना : ढाका आजाद चौक स्थित श्रेया मिष्ठान भंडार नामक दुकान में कुछ शरारती तत्वों ने जम कर तोड़-फोड़ व लूटपाट की. साथ ही दुकानदार जितेंद्र कुमार व अमित कुमार को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना शुक्रवार देर शाम की है. जख्मी दुकानदार जितेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. वही दूसरे घायल की चिकित्सा स्थानीय स्तर पर की जा रही है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया. मामला कोई दूसरा न रूप ले इसको ले डीएसपी बमबम चौधरी के नेतृत्व में घोड़ासहन, शिकारगंज
, चिरैया की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित किया. समाचार प्रेषण तक पुलिस कैंप कर रही थी तथा पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है. घटना के संबंध में ढाका रामचंद्र निवासी सुरेंद्र साह ने ढाका थाने में आवेदन देकर साहेब आलम, शकील आलम, राजा, पिंटू, नाजिम खान सहित 10 को नामजद व 15 अज्ञात को आरोपित किया है. बताया है कि हत्या करने की नियत से दुकान पर हमला किया गया. साथ ही लूटपाट कर दुकान को क्षतिग्रस्त किया गया. दुकान में रखे 15 हजार नकद व सोने की चेन भी लेकर हमलावर चलते बने. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस आरोपितों के घर छापेमारी कर रही है. मामले को लेकर तनाव कायम है. इधर डीएसपी श्री चौधरी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें