किसानों की मांग, " 2500 क्विंटल हो धान का मूल्य
Advertisement
नहीं मानी गयी मांग तो छोड़ देंगे खेती
किसानों की मांग, " 2500 क्विंटल हो धान का मूल्य मोतिहारी : धान उत्पादक किसानों की हालत खराब होती जा रही है. जो धान की कीमत 20 वर्ष पहले थी, वह आज भी है. धान खरीदारी की कागजी खानापूर्ति हो रही है और बोनस भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में किसान औने-पौने दाम पर […]
मोतिहारी : धान उत्पादक किसानों की हालत खराब होती जा रही है. जो धान की कीमत 20 वर्ष पहले थी, वह आज भी है. धान खरीदारी की कागजी खानापूर्ति हो रही है और बोनस भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को विवश हैं. किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिदयाल कुशवाहा सहित अन्य किसानों ने उपज-खर्च विवरण के साथ डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि धान प्रति क्विंटल 25 सौ रुपया निर्धारित नहीं हुआ,
तो किसान सिर्फ अपने खाने योग्य धान का उत्पादन करेंगे और इस वर्ष 15 दिनों में मांगों की पूर्ति नहीं हुई, तो धान की खेती छोड़ देंगे. इसके अलावा संकेत के तौर पर बाजारों को खेतों में उत्पादित धान, गेहूं, सब्जी, दाल आदि की आपूर्ति बाजारों में एक दिन के लिए बंद की जायेगी. इसके बाद सात दिनों का आंदोलन होगा. अपने आंकड़ों में समिति द्वारा कहा गया है कि धान की खेती करने में प्रति एकड़ कटनी तक 20 हजार
नहीं मानी गयी
700 रुपये खर्च आता है. एक एकड़ में 12 क्विंटल धान का उत्पादन होता है. उसके हिसाब से एक क्विंटल धान उत्पादन में 1725 रुपये का खर्च आता है, जबकि किसान 1000-1300 रुपये तक धान बेचने को मजबूर है. यानी छह से सात सौ रुपये प्रति क्विंटल घाटा हो रहा है. इसलिए सरकार घोषणा के अनुरूप 1725 रुपये का 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़ कर करीब 25 सौ रुपये दर प्रति क्विंटल धान के लिए फिक्स करें अन्यथा किसान सड़कों उतरेंगे. बैठक कर आवेदन देनेवालों में श्री कुशवाहा के अलावा संजय चौधरी, विजय कुमार पांडेय, संतोष सिंह अधिवक्ता, आलोक चंद्र, प्रमोद सिंह, अमित कुमार आदि शामिल है.
मांगों के समर्थन में उतरेंगे चंपारण के किसान
किसान संघर्ष समिति हक के लिए बैठक कर भेजा पत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement