सुगौली : मौसम में गर्मी उफान पर है. तापक्रम रिकार्ड तोड़ रहा है. इस परिस्थिति में जब बिजली नियमित मिलनी चाहिए तब लोग बिजली की आंख-मिचौली से परेशान है. जब से रोटेशन के आधार पर बिजली मिलनी शुरू हुई है तब से सुगौली में बिजली की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है. जितनी देर बिजली रहती नही है उससे ज्यादा देर कटी रहती है.
प्रचंड गर्मी में बढ़ता तापमान लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर रहा है तो दूसरी ओर बिजली रेगुलर नहीं मिलने से लोग घरों के अंदर भी पसीने – पसीने हो रहे है. आधी रात तक लोग पंखा झेल कर समय काट रहे है. बिजली रेगुलर नही मिलने का कारण विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि जितनी बिजली विभाग से मिलता है उससे बहुत कम पैसा बिल वसूली से आता है.
आखिर इसके लिए जिम्मेवार कौन है. अगर बिजली विभाग सही बिल प्रपत्र देकर समय पर बिल वसूलता तो शायद पूरा पैसा वसूल हो जाता . पर विभाग की लापरवाही में उपभोक्ता पिस रहे है. देर-सबेर उपभोक्ताओं से विभाग तो अपना पूरा पैसा वसूल लेता है पर उसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाता है. विभाग की लापरवाही को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है.