पटना : रोहतास व बक्सर जिलों में टिड्डियों के दल ने आक्रमण कर दिया है़ गुरुवार को कृषि विभाग ने इसकी पुष्टि की है़ विभाग के अनुसार, रोहतास जिले के कोचस प्रखंड की सरैया पंचायत के खैरा गांव में टिड्डियों का दल पहुंचा़ इससे बचाव के लिए काम किया जा रहा है और स्थिति नियंत्रण में है़ वहीं, बक्सर में भी टिड्डियों के पहुंचने की सूचना मिली है़ यहां भी बचाव कार्य चल रहा है़ दोनों जिलों के साथ अन्य स्थानों पर हाइ अलर्ट घोषित किया गया है़ स्थानीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों को संबंधित गांव में ही रात्रि विश्राम करने का निर्देश दिया गया है़ इधर,कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने गुरुवार को 19 प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, 66 सहायक तकनीकी प्रबंधक, 16 लेखापाल के पद पर चयनित कर्मियों को नियोजनपत्र दिया.
बिहार : रोहतास और बक्सर पहुंचा टिड्डियों का दल
रोहतास व बक्सर जिलों में टिड्डियों के दल ने आक्रमण कर दिया है़ गुरुवार को कृषि विभाग ने इसकी पुष्टि की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement