15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम कर्मियों ने सीएस कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

एएनएम, जीएनएम ने सिविल सर्जन कार्यायल के समक्ष गुरुवार को प्रदर्शन कि

बक्सर. बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा गोप गुट जिला शाखा के बैनर तले फेस रिकॉगनाइजेशन अटेंडेंस समेत समान काम का समान वेतन लागु करने के विरोध में जिला भर की संविदा एएनएम, जीएनएम ने सिविल सर्जन कार्यायल के समक्ष गुरुवार को प्रदर्शन किया. सीएस के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन किया व मांग पत्र सौंपा. इस दौरान एएनएम कर्मियों ने जमकर सरकार विरोधी नारा लगाये. अपनी मांगों को लेकर बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मोर्चा के नेताओं ने कहा कि जब तक बिहार सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तब तक हड़ताल जारी रहेगा. नेताओं ने कहा कि सरकार हम संविदा कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सिर्फ हम संविदा कर्मियों को ही उपस्थिति बनाने के लिए एफआरएएस लागु किया है, जबकि हम संविदा कर्मी अल्प वेतन भोगी है. बहुत सारे स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र काफी सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित हैं. जहां पर प्रायः मोबाइल नेटवर्क नहीं रहता है. यातायात की भी कोई बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसी परिस्थिति में हम एनएचएम कर्मियों को काफी आर्थिक एवं मानसिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे हम तमाम लोग काफी डरे व सहमें हुए हैं. प्रदर्शन को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष लव कुश सिंह, जिला सचिव महेंद्र प्रसाद, आरईओ के अध्यक्ष ओमप्रकाश, सचिव उमाशंकर, नहर के विभाग सचिव प्रदीप कुमार, चिकित्सा संघ के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार रज्जक, संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा की जिला अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला सचिव सरिता कुमारी ने संबोधित किया. प्रदर्शन में संध्या कुुमारी, लबली कुमारी, दीपा भारती, मुन्नी कुमारी, ललीता कुमारी, मनीषा कुमारी, अंशु कुमारी, किरण कुमारी, अनुपमा कुमारी, रीता कुमारी, सविता कुमारी, सुनीता कुमारी, बिन्नी कुमारी, प्रियंका कुमारी, मीरा कुमारी, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, सुमन कुमारी, रानी कुमारी, अमृता कुमारी, रेखा कुमारी, शांति कुमारी समेत बड़ी संख्या में संविदा कर्मी उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें