13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक में जर्क होने से एक घंटा तक रेल परिचालन बाधित, यात्री हुए परेशान

रघुनाथपुर और टुड़ीगंज स्टेशनों के बीच हुआ जर्क स्पेशल ट्रेन के चालक ने कंट्रोल को दी सूचना बड़ा हादसा टला एक घंटा तक अप में खड़ी रही दो पैसेंजर ट्रेनें बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के रघुनाथपुर और टुड़ीगंज के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. स्पेशल ट्रेन के चालक ने अप लाइन में जर्क […]

रघुनाथपुर और टुड़ीगंज स्टेशनों के बीच हुआ जर्क

स्पेशल ट्रेन के चालक ने कंट्रोल को दी सूचना
बड़ा हादसा टला
एक घंटा तक अप में खड़ी रही दो पैसेंजर ट्रेनें
बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के रघुनाथपुर और टुड़ीगंज के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. स्पेशल ट्रेन के चालक ने अप लाइन में जर्क होने की सूचना दी, तो रेल महकमे में हड़कंप मच गया. अप में रघुनाथपुर में शटल तथा बिहिया में मुगलसराय पैसेंजर एक घंटे तक खड़ी रही. मरम्मत का कार्य समाप्त होने के बाद रेल परिचालन सुचारु रूप से बहाल हो सका.
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात स्पेशल ट्रेन जा रही थी. इसी दौरान रघुनाथपुर और टुड़ीगंज के बीच चालक ने ट्रैक में जर्क महसूस किया. इसके बाद इसकी सूचना कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही इंजीनियरिंग सेक्शन के जानकारों ने ट्रैक में आयी खराबी को दुरुस्त कर रेल परिचालन को शुरू कराया. जिस वक्त ट्रैक में जर्क हो रहा था उस वक्त शटल और मुगलसराय पटना पैसेंजर ट्रेन गुजरने वाली थी. सिगनल को लाल कर ट्रेन को एक घंटे तक अलग-अलग जगहों पर रोके रखा गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक एमके पांडेय ने बताया कि ट्रैक में थोड़ी परेशानी आयी थी. जिस कारण जर्क हो रहा था. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे ठीक कर यातायात बहाल कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें