राजपुर : प्रखंड के तियरा बघेलवां गांव में बिजली विभाग द्वारा मनमानी तरीके से बिजली का बिल भेजे जाने से ग्रामीण इसके विरोध में गोलबंद हो रहे हैं. बता दें कि इस गांव के दलित बस्ती में कुछ को छोड़कर शेष सभी का कनेक्शन बीपीएल का है, जिनका न्यूनतम बिजली का बिल 50-60 रुपये आता है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा बगैर कोई सूचना दिये. ऐसे परिवारों का बिजली का बिल भी प्रतिमाह 1200 रुपये के हिसाब से भेज दिया गया है. बिल को देखते ही ग्रामीण काफी खफा हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि जिनका बिल अधिक आया है. इन सभी का बिल प्रत्येक माह का जमा है. फिर इतना बिल कैसे आया. विभाग द्वारा निर्गत बिल विपत्र के द्वारा इस गांव के जर्नादन राम के नाम 3000 ,घनश्याम राम 4800 रुपये, सुभाष साह 12000 रुपये, राजेंद्र राम 2800, दुखंती राम 3200, गोपीचंद राम 3100 रुपये का बिल इन सभी के नाम भेजा गया है. आश्चर्य की बात है कि एक दो नहीं, बल्कि कई अन्य लोगों के नाम से भी अधिक बिजली का बिल भेजा गया है़ इसको लेकर ग्रामीणों ने कहा कि अगर विभाग इसमें सुधार नहीं करता है, तो प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली विभाग का घेराव किया जायेगा़