11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अंकल प्यास लगी है, कुछ करें

परेशानी. शहर में लगा महाजाम, तो कराहने लगा बक्सर का चप्पा-चप्पा एक किलोमीटर की दूरी तय करने में ऑटो से लगे तीन घंटे बक्सर : बक्सर शहर सोमवार को महाजाम से कराहता रहा. शहर का कोई भी चौक-चौराहा ऐसा नहीं था जहां जाम की समस्या से लोगों को दो-चार नहीं होना पड़ा. जाम छुड़ाने में […]

परेशानी. शहर में लगा महाजाम, तो कराहने लगा बक्सर का चप्पा-चप्पा

एक किलोमीटर की दूरी तय करने में ऑटो से लगे तीन घंटे
बक्सर : बक्सर शहर सोमवार को महाजाम से कराहता रहा. शहर का कोई भी चौक-चौराहा ऐसा नहीं था जहां जाम की समस्या से लोगों को दो-चार नहीं होना पड़ा. जाम छुड़ाने में बक्सर पुलिस के पसीने छूट गये. चिलचिलाती धूप में घंटों लोग बिलबिलाते रहे. जाम के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रही. जाम में फंसे लोग जी भर के प्रशासन को कोसते रहे. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों व मरीजों को उठानी पड़ी. जाम इस कदर था कि एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को ऑटो से तीन घंटे का समय लग गया. सुबह से शुरू हुआ जाम देर शाम जाकर खत्म हुआ. पुलिसवाले पूरे दिन पसीना बहाते रहे. जाम के कारण वाहन रेंगते नजर आये. हालांकि दोपहर बाद मौसम कुछ मेहरबान हुआ और हल्की बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी.
बक्सर सांसद ने पैदल ही गये सर्किट हाउस : शहर में जाम इस कदर था कि कोई भी इलाका बाकी नहीं था. सोमवार को जाम के झाम में बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे फंस गये. पहले तो उनके सुरक्षा गार्ड और ट्रैफिक में लगे जवान जाम को हटाने की काफी प्रयास किये, लेकिन महाजाम ने शहर के यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त करके रख दिया था. बक्सर सांसद को अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करनी थी. जाम से निजात न मिलता देख सांसद ने पीपी रोड में गाड़ी खड़ी कर पैदल ही सर्किट हाउस पहुंचे, जहां अधिकारियों के साथ बैठक की.
जाम के कारण स्कूली बच्चे पैदल ही पहुंचे घर : जाम में सबसे बुरा हाल स्कूली बच्चों और मरीजों का रहा. एक बच्चे ने स्कूल बस से ही पुलिसवालों को कहा कि पुलिस अंकल बहुत जोर से प्यास लगी है, जाम तो छुड़वाइए हम लोग अपने घर जाएं, लेकिन जाम ऐसा था कि बच्चों को पैदल ही घर का रास्ता तय करना पड़ा. कई मरीजों को भी लोगों ने दूसरे रास्ते से लेकर हॉस्पिटल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें