बक्सर : डुमरांव में एक दंपती ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त करने की कोशिश की. दोनों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. दोनों की हालत गंभीर बतायी जाती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार डुमरांव के तकिया मुहल्ला निवासी धर्मेंद्र कुमार का पत्नी सुशीला देवी से किसी बात को लेकर शुक्रवार को विवाद हुआ था.
विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त करने की कोशिश की. हालत गंभीर होने पर स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. घटना के पीछे का कारण आपसी विवाद बताया जाता है. वहीं, मुहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं भी जोरों पर हैं. लोगों की मानें, तो दोनों पति-पत्नी में आये दिन किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था. कई बार परिजन और स्थानीय लोगों द्वारा पंचायती भी की गयी थी.