10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी हॉस्पिटल में इलाज इसी माह से

अच्छी खबर. अस्पताल में इसीजी जांच की मिलेगी सुविधा बिजली व्यवस्था सुचारु करने के लिए विभाग से मांगा मंतव्य बक्सर : शहरवासियों को जल्द ही सिटी हॉस्पिटल के रूप में नये अस्पताल का तोहफा मिलेगा. विगत 10 वर्षों से बंद पड़े शहर के पुराने अस्पताल को सिटी अस्पताल के रूप में जल्द ही शुरू किया […]

अच्छी खबर. अस्पताल में इसीजी जांच की मिलेगी सुविधा

बिजली व्यवस्था सुचारु करने के लिए विभाग से मांगा मंतव्य
बक्सर : शहरवासियों को जल्द ही सिटी हॉस्पिटल के रूप में नये अस्पताल का तोहफा मिलेगा. विगत 10 वर्षों से बंद पड़े शहर के पुराने अस्पताल को सिटी अस्पताल के रूप में जल्द ही शुरू किया जायेगा. सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. पुराना सदर अस्पताल दो मंजिला सदर अनुमंडलीय अस्पताल भवन है. इसी माह में उद्घाटन के बाद नये अस्पताल में शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गयी है.
अब शहरी क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल जाने की विवशता खत्म हो जायेगी. सिटी हॉस्पिटल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, ओपीडी, डॉक्टर व एएनएम के लिए अलग-अलग कॉमन रूम, मरीजों के लिए वेटिंग हाल आदि की सुविधाएं होंगी. महिलाओं व बच्चों के लिए स्पेशल डॉक्टर की नियुक्ति की जायेगी. नये अस्पताल में गंभीर बीमारियों के इलाज की भी सुविधाएं मिलेंगी. सिविल सर्जन ब्रजकुमार सिंह की मानें, तो 10 बेड के साथ सिटी हॉस्पिटल की सेवा शुरू कर दी जायेगी. पुराना सदर अस्पताल को सिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने का काम शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर वहां साफ-सफाई का काम जोरों पर चल रहा है.
इसीजी की मिलेगी सुविधा : सिविल सर्जन ने बताया कि नये सिटी हॉस्पिटल में खासतौर से हार्ट के मरीजों के लिए इसीजी की सुविधा शुरू की जायेगी. इसके लिए करीब पांच लाख की लागत से इसीजी की मशीन खरीदारी की गयी है. उन्होंने बताया कि हार्ट के मरीजों के लिए ऑटोमेटिक इसीजी मशीन उपलब्ध रहेगी. गौरतलब हो कि बक्सर में इसीजी की सुविधा फिलहाल किसी भी अस्पताल में नहीं है.
सुरक्षा के लिए होंगे गार्ड तैनात
अस्पताल की संपत्ति, डॉक्टर, मरीज आदि की सुरक्षा के लिए नये अस्पताल के मेन गेट पर दो गार्डों की तैनाती की जायेगी. शिफ्ट के अनुसार गार्ड ड्यूटी करेंगे. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के लिए भी एक कर्मी को लगाया जायेगा.
बिजली व्यवस्था के लिए मांगा विभाग से मंतव्य : सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल का संचालन 24 घंटे सातों दिन होगा, ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. भवन में बिजली की सुचारु व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन ने विभाग से मंतव्य मांगा है. उन्होंने बताया कि किसी अन्य मद से खर्च के लिए स्वीकृति जल्द मिलने की संभावना है. तब अस्पताल शुरू कर दिया जायेगा.
कमेटी गठित कर होगी बहाली
सिटी हॉस्पिटल में सभी व्यवस्थाओं के संचालन के लिए जरूरी पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जायेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत पुराने स्टाफों की भी पोस्टिंग सिटी हॉस्पिटल में की जायेगी.
सदर विधायक ने की थी पहल : बता दें कि सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बक्सर शहर में सिटी हॉस्पिटल शुरू कराने की पहल की थी. जिसके तहत उन्होंने सरकार में इस मुद्दे को उठाया था. अब सिटी हॉस्पिटल का मूर्त रूप लेना उनकी पहल का असर माना जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने हाल ही में परिसदन में प्रेस वार्ता की थी. जानकारी देते मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बृज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव द्वारा तमाम जरूरी संसाधन मुहैया कराने के आदेश दे दिये गये हैं.
उन्होंने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक कर जरूरी सामान की सूची बनाने का आदेश देने के साथ ही खराब पड़े नल, शौचालय आदि सभी सामान को इस सप्ताह तक सही कराने का आदेश दिया जा चुका है. शुरुआती दौर में दस बेडों के साथ अस्पताल की शुरुआत की जायेगी, जहां प्रसव संबंधी सारी सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध होने के साथ ही बच्चों के चिकित्सा की तमाम व्यवस्था मुहैया करायी जायेंगी, जिससे शहर के लोगों को अब शहर से बाहर स्थित सदर अस्पताल जाने की जरूरत नही पड़ेगी.
मौजूद होंगी ये सुविधाएं
स्वास्थ्य महकमे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नये अस्पताल में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग तकनीक के माध्यम से इलाज, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, नेत्र जांच, डेंटल, स्त्री रोग जांच, डिलिवरी ऑपरेशन, दवा वितरण काउंटर, जनरल वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी आदि की व्यवस्था होगी. मेन गेट, ओपीडी, डॉक्टर कॉमन रूम, गैलरी आदि में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे.
जल्द शुरू होगा इलाज
स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर सिटी हॉस्पिटल के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. अस्पताल में बिजली की व्यवस्था दुरुस्त कराकर उसे इसी महीने के अंत तक चालू कर दिया जायेगा.
ब्रजकुमार सिंह, सिविल सर्जन, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें