बाइपास बस स्टैंड के समीप हुआ हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस
Advertisement
बक्सर में ट्रक ने दरभंगा के युवक को रौंदा, मौत
बाइपास बस स्टैंड के समीप हुआ हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस घटना के वक्त युवक गोलंबर से जा रहा था बाइक से ज्योति चौक हादसे के बाद मची अफरातफरी, कुछ देर के लिए लगा जाम बक्सर : बक्सर में बेकाबू ट्रक ने दरभंगा के एक युवक को रौंद डाला. घटना नगर थाना क्षेत्र के बाइपास […]
घटना के वक्त युवक गोलंबर से जा रहा था बाइक से ज्योति चौक
हादसे के बाद मची अफरातफरी, कुछ देर के लिए लगा जाम
बक्सर : बक्सर में बेकाबू ट्रक ने दरभंगा के एक युवक को रौंद डाला. घटना नगर थाना क्षेत्र के बाइपास बस स्टैंड के पास की है. हादसे के वक्त युवक बाइक से गोलंबर चौक से ज्योति चौक जा रहा था. घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरातफरी का माहौल हो गया. जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद युवक का शरीर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा जिले के गिरौल थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र सुशील यादव एक निजी राइस मिल कंपनी में काम करता था. बुधवार को किसी काम को लेकर गोलंबर से ज्योति चौक जा रहा था.
इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइपास बस स्टैंड के समीप युवक को रौंद डाला. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद काफी देर तक मुख्य मार्ग पर अफरातफरी का माहौल कायम रहा. युवक की पहचान होने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना दरभंगा स्थित उसके परिजनों को दी. हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. हालांकि पुलिस द्वारा तुरंत शव को सड़क से हटाकर सुचारू रूप से यातायात को बहाल करा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement