तरारी/पीरो : भोजपुर जिले के तरारी मध्य से चुने गये जिप सदस्य अमृतेश पांडेय उर्फ साधु जी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना उस वक्त घटी जब अपने स्काॅर्पियो गाड़ी से ये लोग बक्सर से लौट रहे थे. बक्सर के कृष्णा ब्रह्म थानांतर्गत नुआंव गांव के पास स्काॅर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी, जिसमें पांच लोग सवार थे. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने जिप सदस्य को मृत घोषित कर दिया.
अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उस वक्त घटी जब जिप सदस्य अमृतेश पांडेय उर्फ साधु जी अपने साथियों के साथ डुमराव से आरा की तरफ लौट रहे थे. तभी स्काॅर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिप सदस्य के गांव सिकरहट्टा थाने के कुरमुरी गांव में जानकारी हुई. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. लोग फोन से पूरे घटना की जानकारी लेने में जुट गये. तरारी मध्य से जिप सदस्य अमृतेश कुमार सिंह उर्फ साधु जी की मौत पर शोक की लहर दौड़ पड़ी. शोक- संवेदना व्यक्त करनेवालों में पूर्व विधायक सुनील पांडेय, मुखिया मनोज सिंह, विजय राय, राजेंद्र राय आदि हैं.