आधार कार्ड फेंके जाने का मामला
Advertisement
दोषी पोस्टमैन को किया गया सस्पेंड
आधार कार्ड फेंके जाने का मामला टीम ने जांच में पाया दोषी, कहा बांटना न पड़े इसलिए फेंक दिये थे कागजात ब्रह्मपुर : प्रखंड के ब्रह्मपुर थाना रोड में शिव सागर तालाब के पास फेंके गये हजारों की संख्या में आधार कार्ड, पैन कार्ड, छात्रों के परीक्षा संबंधी कॉल लेटर की जांच के लिए डाक […]
टीम ने जांच में पाया दोषी, कहा बांटना न पड़े इसलिए फेंक दिये थे कागजात
ब्रह्मपुर : प्रखंड के ब्रह्मपुर थाना रोड में शिव सागर तालाब के पास फेंके गये हजारों की संख्या में आधार कार्ड, पैन कार्ड, छात्रों के परीक्षा संबंधी कॉल लेटर की जांच के लिए डाक अधीक्षक द्वारा सहायक डाक निरीक्षक किशोर लाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है. जो बुधवार को पूरे दिन ब्रह्मपुर मुख्य डाकघर के कागजातों को खंगालती रही.
जांच में पोस्टमैन पूर्णानेद को दोषी पाये जाने पर उसे सस्पेंड कर दिया गयाहजारों की मात्रा में लावारिस रूप से फेंके गये आधार कार्ड व अन्य कागजातों की खबर का प्रकाशन मंगलवार को प्रमुखता से हुआ था. जिस पर संज्ञान लेते हुए डाक अधीक्षक ने घोर अनियमितता व कर्तव्यहीनता का मामला बताया. ब्रह्मपुर के स्थानीय लोगों ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, समय से नहीं मिलने की बराबर शिकायत स्थानीय पोस्ट मास्टर से करते थे. लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. दूसरी तरफ पोस्टमैन की शिकायत स्थानीय लोग कई बार पोस्ट मास्टर से की.
सहायक डाक अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित : पोस्टमैन द्वारा हमेशा ही लापरवाही बरती जा रही थी. मंगलवार को लावारिस हालत में सैकड़ों आधार कार्ड, पैन कार्ड के अलावा नौकरियों व परीक्षाओं के लिए आये लेटर फेंके मिले थे.
जिसके बाद सहायक डाक अधीक्षक के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी थी. प्रथम दृष्टया में जांच कर रहे अधिकारियों ने पोस्टमैन को जांच में दोषी पाया है, और जांच रिपोर्ट डाक अधीक्षक को भेजे जाने की बात कही है.
कहते हैं डाक अधीक्षक
इस संबंध में भोजपुर-बक्सर मंडल के डाक अधीक्षक रंजय कुमार ने बताया कि पोस्टमैन पूर्णानंद तिवारी की लापरवाही उजागर होने के बाद दोषी मानते हुए उसे निलंबित किया जा चुका है. अन्य दोषियों पर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement