सुस्ती. चक्की प्रखंड में नहीं खरीदा गया एक छटाक धान
Advertisement
धान की खरीद बंद, लक्ष्य से पीछे
सुस्ती. चक्की प्रखंड में नहीं खरीदा गया एक छटाक धान सिमरी और केसठ में नाम मात्र की हुई खरीद बक्सर : सरकार ने एक दिसंबर से ही बक्सर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद शुरू कर दी थी. 31 मार्च तक धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था. इसके लिए जिले में 87 हजार […]
सिमरी और केसठ में नाम मात्र की हुई खरीद
बक्सर : सरकार ने एक दिसंबर से ही बक्सर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद शुरू कर दी थी. 31 मार्च तक धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था. इसके लिए जिले में 87 हजार 373.50 मीटरिक टन धान की खरीद की जानी थी, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद भी जिले में महज 29 हजार 654.26 मीटरिक टन धान की खरीद की गयी. लक्ष्य से धान खरीद काफी पीछे है, जिस कारण किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं. सिमरी, केसठ और चक्की ऐसे प्रखंड हैं,
जहां पर सिर्फ नाम मात्र की ही धान की खरीद हो पायी है. जिलाधिकारी के लाख आदेश के बाद भी धान खरीद की गति जिले में काफी धीमी रही. इसी का नतीजा है कि महज 29 हजार मीटरिक टन ही धान की खरीद हो पायी. अब तक पैक्स व व्यापार मंडल से महज 30 राइस मिलों की टैगिंग ही हो सकी है.
लाख का किया गया भुगतान
धान खरीद के आंकड़े यह बताते हैं कि धान खरीद की गति जिले में काफी धीमी रही है. जिले के 2065 किसानों से धान की खरीद ही हो पायी है, जिन्हें 2390.97 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. वहीं, पैक्स को 1469.61 लाख रुपये भुगतान के लिए प्रतिवेदित किया गया था.
कारणों का पता लगाया जायेगा
धान खरीद की गति काफी धीमी रही है. इसके कारणों का पता किया जा रहा है. धान खरीद में लापरवाही बरतनेवाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह की कमी नहीं की गयी थी, लेकिन फिर भी लक्ष्य पूरा नहीं हुआ यह दुखद है.
अजय कुमार अलंकार, जिला सहकारिता पदाधिकारी
96 पैक्स व सात व्यापार मंडलों के जिम्में है धान की खरीदारी
धान खरीद को लेकर जिले में 96 पैक्स और सात व्यापार मंडलों को जिम्मा दिया गया था, जिनमें से कुछ ही सभी पैक्स ने थोड़ी बहुत धान की खरीदारी की है. धान की खरीद नहीं होने से किसान परेशान हैं. ऐसे में औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं. पहले नमी का बहाना बनाकर पैक्स ने धान खरीद करने से हाथ खड़े कर दिये, तो अब समय सीमा समाप्त होने के चलते धान की खरीद नहीं हो पायेगी.
प्रखंड लक्ष्य खरीदारी
ब्रह्मपुर 5609.00 1018
बक्सर 7438 2465.09
चक्की 133 0
चौगाईं 3048 824.7
चौसा 4147 1979.6
डुमरांव 9140 1808.54
इटाढ़ी 14318 7456.78
केसठ 1697 249.9
नावानगर 11556 3250.75
राजपुर 29403 10383.7
सिमरी 884.50 217.2
2065 कृषकों के बीच 2390.97
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement