बक्सर : नगर पर्षद की चुनावी माहौल गरमाने लगा है. मतदाताओं में भावी रणनीति को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. लोग पिछले चुनाव के दौरान जीते पार्षदों के किये गये चुनावी वायदे को लोग याद दिलाने की योजना पर विचार करने लगे हैं. लोगों ने विगत पांच वर्षों के दौरान पार्षदों के कार्यों पर मंथन शुरू कर दिया है. होली बिताने के बाद संभावित उम्मीदवारों में भी सुगबुगाहट दिखने लगी है. चुनाव को लेकर अब वार्डों में बाजार गरम हो गया है.
Advertisement
वार्ड की सभी नाली-गली का होगा इंटरलॉकिंग का काम
बक्सर : नगर पर्षद की चुनावी माहौल गरमाने लगा है. मतदाताओं में भावी रणनीति को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. लोग पिछले चुनाव के दौरान जीते पार्षदों के किये गये चुनावी वायदे को लोग याद दिलाने की योजना पर विचार करने लगे हैं. लोगों ने विगत पांच वर्षों के दौरान पार्षदों के कार्यों पर […]
पार्षद कह रहे हुआ है काम, जनता में असमंजस
वार्ड 14 के पार्षद ने वार्ड में घोषणा से ज्यादा काम कराने का दवा कर रहे हैं. इनके दावे का मतदाता कितना विश्वास व अमल करते हैं वह चुनाव के दौरान मतदान के बाद ही पता चलेगा. अब जनता समीक्षा के बाद आगे की बागडोर वार्ड की समस्या को पूरा करने के लिए पुन: मौका देती है या किसी नये को मौका देती है. वहीं लोगों ने वार्ड में रानीसती मंदिर के पास एक सामुदायिक भवन निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया.
क्या कहते हैं वार्डवासी
वार्ड में गली नली का निर्माण काफी हुआ है. वार्ड में एक सामुदायिक भवन की आवश्यकता है. ज्यादातर भाग गंगा के किनारे स्थित है. लोग पानी एवं कचरे को गंगा में ही गिरा देते हैं.
विनोद कुमार
वार्ड में कचरा निस्तारण के लिए डस्टबीन की व्यवस्था की गयी है. पिछले दो माह से वार्ड में सफाई का काम हो रहा है. काली बाबू केसरी के आवास से डॉ नवल किशोर के घर तक नाली निर्माण की बजाय पुराने नाली को ही थोड़ा चिकना कर दिया गया है.
मनोज कुमार केसरी
क्या कहते हैं िजम्मेवार
मेरे वार्ड में अब एक भी नाली गली का निर्माण बाकी नहीं है. गोलाघाट बाजार से अनुमंडल कार्यालय तक नालियों का इंटरलॉकिंग कार्य कराने की प्राॅक्कलन तैयार किया जा रहा है. इसके साथ वार्ड में सामुदायिक भवन बनाने की तैयारी चल रही है़
सोनू राय, वार्ड पार्षद
जिस वार्ड में नली गली का निर्माण पूरा हो गया है उस वार्ड के विकास के लिए सभी नालियों को एक साथ जोड़ने व उसके विकास का कार्य करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. इसके साथ नगर पर्षद के द्वारा वार्ड में कराये जाने वाले विकास कार्यों को कराया जायेगा.
अनिल कुमार , कार्यपालक पदाधिकारी नप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement