बक्सर : जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में जल्द ही प्रोत्साहन राशि भेजी जायेगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग के योजना व लेखा शाखा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. सोमवार को एमपी हाइस्कूल में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ योजना व लेखा शाखा के डीपीओ श्याम नारायण सिंह ने बैठक की.
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा साइकिल, पोशाक, सामान्य छात्रों को छात्रवृत्ति व किशोरी स्वास्थ्य योजना से संबंधित राशि का आवंटन कर दिया गया है. जिले में 26 करोड़ 50 लाख 86 हजार रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके आलोक में शिक्षा विभाग ने विभिन्न विद्यालयों के खाते में 23 करोड़ 30 लाख 70 हजार रुपये का उपावंटन भी कर दिया है. बैठक में मौजूद शिक्षकों से डीपीओ ने 31 मार्च तक हर हाल में छात्रों के बैंक खाते में राशि भेजने का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को यह शत-प्रतिशत करना है कि सभी छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्राप्त हो जाये. सभी प्रकार की राशि का स्थानांतरण आरटीजीएस के माध्यम से होना है.