24 फरवरी को खाना बनाने के दौरान जलहरा गांव में हुआ था हादसा
Advertisement
सिलिंडर ब्लास्ट में घायलों की इलाज के दौरान मौत
24 फरवरी को खाना बनाने के दौरान जलहरा गांव में हुआ था हादसा राजपुर : सिलिंडर ब्लास्ट में झुलसे दो बच्चे समेत एक महिला की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. इस हादसे में मरनेवालों की संख्या अब तीन हो गयी है. सभी एक ही परिवार के बच्चे और महिला शामिल हैं. जैसे […]
राजपुर : सिलिंडर ब्लास्ट में झुलसे दो बच्चे समेत एक महिला की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. इस हादसे में मरनेवालों की संख्या अब तीन हो गयी है. सभी एक ही परिवार के बच्चे और महिला शामिल हैं. जैसे ही बच्चों की मौत की सूचना मिली घर से लेकर गांव में मातमी पसर गया. इस हादसे के बाद ग्रामीण भी खौफजदा हैं. इसके बाद भी अब तक कोई मुआवजा इस परिवार को नहीं मिला है. विदित हो कि 24 फरवरी को शाम के वक्त खाना बनाने के दौरान गैस में रिसाव होने से सिलिंडर में आग लग गयी थी, जिसके बाद तेज धमाके के साथ सिलिंडर ब्लास्ट किया था. इसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के 10 लोग झुलस गये थे.
आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल लाया गया था. जहां चिकित्सकों ने चार की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. इसमें से अब तक दो बच्चे और एक महिला की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद एक जांच टीम का भी गठन किया गया था. मरनेवालों में तीन वर्षीय वर्षा कुमारी, पांच वर्षीय शिवम कुमार तथा 43 वर्षीय सुमित्रा देवी शामिल हैं.
बिखर गया पूरा कुनबा : 24 फरवरी की रात पुरुषोत्तम चौहान को जीवन भर याद रहेगा. यह ऐसा दिन था, जिसमें पुरुषोत्तम चौहान का पूरा परिवार ही एक पल में बिखर गया. गैस रिसाव से लगी आग की चपेट में आकर 10 लोग झुलस गये थे. इस हादसे के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम था. इस घटना ने हंसते- खेलते परिवार की पूरी खुशियां ही उजाड़ दी. अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और जो बचे हैं, उनका इलाज चल रहा है. उनमें से भी दो की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
हादसे में 10 लोग हुए थे जख्मी : सिलिंडर ब्लास्ट हादसे में मनकिया देवी, रीना कुमारी, माया देवी, राजमुनि देवी, निर्मला देवी, प्रीतम कुमार, प्रिया कुमारी, वर्षा कुमारी, शिवम कुमार एवं सुमित्रा देवी जख्मी हो गये थे. इसमें से दो बच्चे और एक महिला की मौत हो गयी. पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष संजय सिंह उर्फ संतोष यादव ने इस परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से यथाशीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है़ विदित हो कि सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को रसोई गैस तो उपलब्ध करा दी लेकिन अब तक इन सभी को सुरक्षा एवं बचाव के लिए कोई जानकारी नहीं दी गयी है़ अगर इस घटना से सबक लेते हुए लोगों को प्रशिक्षण एवं बचाव की जानकारी नहीं दी गयी, तो और भी बड़ी घटना हो सकती है़
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
घटना के बाद निरीक्षण करने पहुंचे थे लेकिन किसी भी परिजन से मुलाकात नहीं हो पायी थी. फिलहाल अंचल कर्मी को नियुक्त कर मृतक के परिजनों से जांच रिपोर्ट मांगी गयी है़ रिपोर्ट आते ही उचित कार्रवाई की जायेगी़
नीरज कुमार, अंचलाधिकारी, राजपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement