7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के लिए सेफ्टी कमिशनर ने किया निरीक्षण

बक्सर : आये दिन हो रही रेल दुर्घटनाओं के मद्देनजर रेलवे सतर्क है. मंगलवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक सहित कंट्रोल पैनल के विधि व्यवस्था की जांच रेल सेफ्टी कमिश्नर एसके पाठक ने की. इस दौरान उन्होंने ट्रैक व ट्रेनों के परिचालन से संबंधित सभी उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया. हालांकि, दो […]

बक्सर : आये दिन हो रही रेल दुर्घटनाओं के मद्देनजर रेलवे सतर्क है. मंगलवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक सहित कंट्रोल पैनल के विधि व्यवस्था की जांच रेल सेफ्टी कमिश्नर एसके पाठक ने की. इस दौरान उन्होंने ट्रैक व ट्रेनों के परिचालन से संबंधित सभी उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया.

हालांकि, दो घंटे के सघन जांच के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं मिली. इस वजह से स्टेशन के अधिकारियों ने रात की सांस ली. हालांकि, उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग सहित कंट्रोल के कर्मचारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. उनका स्पेशल सैलून मगध एक्सप्रेस से दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय स्टेशन पर पहुंचा था. उन्होंने बक्सर, चौसा व डुमरांव तक के अप व डाउन रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे के स्थानीय अधिकारियों को ट्रैक की मरम्मती के साथ सतत निगरानी का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें