Advertisement
चौसा में 22 पदों में 17 पर होगा निर्विरोध निर्वाचन
चौसा : त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के रिक्त पड़े 22 सीटों के लिए 28 फरवरी को उपचुनाव होने हैं. होनेवाले उपचुनाव के लिए भरे गये नामांकन के पश्चात शुक्रवार को नाम वापसी का कार्य संपन्न हो गया. एक वार्ड सदस्य समेत पांच पदों के लिए ही चुनाव कराये जायेंगे. जबकि 17 रिक्त पदों पर […]
चौसा : त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के रिक्त पड़े 22 सीटों के लिए 28 फरवरी को उपचुनाव होने हैं. होनेवाले उपचुनाव के लिए भरे गये नामांकन के पश्चात शुक्रवार को नाम वापसी का कार्य संपन्न हो गया. एक वार्ड सदस्य समेत पांच पदों के लिए ही चुनाव कराये जायेंगे.
जबकि 17 रिक्त पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने जायेंगे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को होनेवाले पंचायत उपचुनाव के लिए प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी पंच पद के रिक्त पदों के विरुद्ध अब तक तीस लोगों ने नामांकन पत्र भरा था. शुक्रवार को नाम वापसी का कार्य संपन्न होने के बाद जलीलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में रिक्त पंच सदस्य पद पर चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
वहीं, सरेंजा पंचायत की वार्ड संख्या तीन व चार में पंच सदस्य पद के लिए दो-दो उम्मीदवार, चुन्नी पंचायत में वार्ड संख्या नौ में पंच सदस्य के लिए दो उम्मीदवार होने के चलते उक्त जगहों पर चुनाव कराया जायेगा. पलिया पंचायत के वार्ड संख्या छह में वार्ड सदस्य पद के लिए दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है. गौरतलब हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के दौरान चौसा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में पंच व वार्ड सदस्यों का पद रिक्त रह गया था और चौसा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में एक वार्ड सदस्य व 21 पंच सदस्यों का पद रिक्त होने के चलते उक्त रिक्त पदों पर 28 फरवरी को उपचुनाव होना है.
इन पंचायतों में होंगे उपचुनाव
बनारपुर, रामपुर, जलीलपुर, डेहरी पंचायतों में एक-एक पंच सदस्य पद पर उप चुनाव कराया जायेगा. जबकि सिकरौल व सरेंजा पंचायत में दो-दो पंच सदस्य पदों के लिए चुनाव होगा.
वहीं चौसा पंचायत में पांच, चुन्नी में चार पंच सदस्य पद के लिए चुनाव होगा. पलिया पंचायत में एक वार्ड सदस्य व चार पंच सदस्य पदों के लिए उपचुनाव कराना था. चौसा प्रखंड में कुल 22 पदों के लिए होनेवाले उपचुनाव के लिए जारी नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात अब चुन्नी पंचायत में रिक्त चार पंच सदस्य पदों में तीन पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने जायेंगे और वार्ड संख्या नौ की पंच सदस्य पद पर चुनाव कराया जायेगा.
जलीलपुर में एक रिक्त पद के लिए चार, सरेंजा में पंच सदस्य के रिक्त दो पद के लिए दो -दो उम्मीदवार होने के चलते चुनाव होगा.जबकि चौसा पंचायत में रिक्त सभी पांच पंच सदस्य पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने जायेंगे. वहीं बनारपुर, सिकरौल, डेहरी व रामपुर में पंच सदस्य का रिक्त एक-एक पद पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने जायेंगे. पलिया पंचायत में रिक्त चार पंच सदस्य पदों पर निर्विरोध तथा वार्ड सदस्य के एक रिक्त पद पर चुनाव कराया जायेगा. इस प्रकार रिक्त 22 पदों में 17 पदों पर प्रत्याशियों को निर्विरोध चुना जायेगा. जबकि एक वार्ड सदस्य समेत पांच पदों के लिए 28 फरवरी को चुनाव कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement