डुमरांव : आइसा व इनौस ने शनिवार को नया थाना के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हाजीपुर दलित छात्रावास की छात्रा डीका कुमारी को न्याय देने की मांग की. विदित हो कि छात्रा के साथ बलात्कार किया गया और निर्मम हत्या कर दी गयी है. बलात्कारी डीका की मां कुसुम देवी पर प्राथमिकी वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं.
न्याय की बात करनेवाले नीतीश कुमार इस घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं. लगातार बलात्कार की घटनाएं सूबे में हो रही हैं. छात्रावास में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं. हत्या और बलात्कार की घटनाएं आम हो गयी हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है और डीका कुमारी के हत्यारें खुलेआम घूम रहे हैं. इस कार्यक्रम में आरा में हुए छात्र नेताओं पर से मुकदमा वापस लेने की मांग की गयी. मौके पर धर्मेंद्र सिंह, सुकर पासवान, सुरेश राम, रिंकू कुरैशी, नरेंद्र राम, कृष्णदेव राम, धनजी पासवान, लालू कुमार राम आदि मौजूद रहे.