27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगी शिक्षकों के 705 पदों के लिए काउंसेलिंग

हाइ स्कूल और प्लस टू विद्यालयों में होगा नियोजन 11 बजे से 15 काउंटरों पर शुरू होगी काउंसेलिंग बक्सर : जिले के हाइ स्कूल और प्लस टू विद्यालयों में नियोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. तैयारी को लेकर पूरे दिन डीपीओ विनायक पांडेय और नियोजन के अन्य पदाधिकारी लगे रहे. […]

हाइ स्कूल और प्लस टू विद्यालयों में होगा नियोजन

11 बजे से 15 काउंटरों पर शुरू होगी काउंसेलिंग
बक्सर : जिले के हाइ स्कूल और प्लस टू विद्यालयों में नियोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. तैयारी को लेकर पूरे दिन डीपीओ विनायक पांडेय और नियोजन के अन्य पदाधिकारी लगे रहे. नियोजन के लिए आज यानी मंगलवार को शिक्षकों के 705 पदों के लिए काउंसेलिंग होगी. नियोजन को लेकर 15 काउंटर बनाये गये हैं. एमपी हाइ स्कूल में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है. मजिस्ट्रेट भी प्रतिनियुक्त हो चुके हैं. डीपीओ विनायक पांडेय ने बताया कि काउंसेलिंग की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
बनाये गये हैं 15 काउंटर
नगर पर्षद बक्सर और जिला पर्षद की काउंसेलिंग प्रक्रिया एमपी हाइ स्कूल नियोजन कैंप में पूरी की जायेगी. जबकि नगर पर्षद डुमरांव के लिए डुमरांव राज हाइ स्कूल में होगी. काउंसेलिंग सुबह 11 बजे से शुरू हो जायेगी. अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल कागजात लाना होगा. नियोजन प्रक्रिया के अनुसार उन्हीं कागजात की जरूरत पड़ेगी, जो कागजात आवेदन करते समय डाला गया था. संध्या पांच बजे तक काउंसेलिंग का काम चलता रहेगा.
संगीत शिक्षक का एक पद
नियोजन कार्यालय के अनुसार प्लस टू में जिला पर्षद अंतर्गत 260 शिक्षकों की बहाली होगी. इनमें जिला पर्षद के अंतर्गत 216, नगर पर्षद बक्सर में 28 व नगर पर्षद डुमरांव में 16 पदों पर बहाली होगी. ऐसे ही हाइस्कूल के लिए जिला पर्षद में 340, नगर पर्षद बक्सर में 31 व नगर पर्षद डुमरावं 14 पदों पर बहाली की जानी है. संगीत शिक्षक के एक पद के लिए बहाली होगी. बता दें कि जिले में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है़ किसी भी स्कूल में बच्चों की संख्या के अनुसार शिक्षक नहीं हैं़ वहीं, जिन हाइ स्कूलों को प्लस टू में अपग्रेड किया गया है, वहां भी विषयवार शिक्षकों की कमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें