हादसे में बाल-बाल बचे दुकानदार और ग्राहक, मची अफरातफरी
Advertisement
निर्माणाधीन दुकान हुई ध्वस्त
हादसे में बाल-बाल बचे दुकानदार और ग्राहक, मची अफरातफरी बक्सर : रामरेखाघाट पर बड़ी मठिया द्वारा बनाये जा रही दुकान की दीवार मंगलवार की देर शाम ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह दुर्घटना मंगलवार की शाम पांच बजे के […]
बक्सर : रामरेखाघाट पर बड़ी मठिया द्वारा बनाये जा रही दुकान की दीवार मंगलवार की देर शाम ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह दुर्घटना मंगलवार की शाम पांच बजे के करीब घटा. दीवार गिरते ही चारों तरफ हनुमान मार्केट में कोहराम मच गया. चारों तरफ मार्केट में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. रामरेखाघाट स्थित बड़ी मठिया का एक बहुत बड़ा व्यावसायिक बाजार है, जिसका आधार बहुत ही कमजोर है. ज्यादा-से-ज्यादा आय कमाने के चक्कर में मठिया द्वारा कमजोर आधार पर मजबूत आधारशिला रखने का प्रयास जारी है,
जिसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को दीवार गिरने के रूप में दिखा. दुकानदारों की मानें, तो यह बाजार शृंगार आधारित बाजार है. बाजार में अक्सर महिलाओं की भीड़ लगी रहती है. गनीमत रहा कि मंगलवार को बाजार बंद रहता है, जिसके कारण कुछ ही दुकानें खुली थीं और ग्राहक बहुत ही कम संख्या में बाजार में थे. दुकानदारों ने बताया कि मठिया द्वारा केवल ज्यादा-से-ज्यादा पैसा कमाने का कार्य किया जाता है. दुकानदारों के हित को ध्यान नहीं दिया जाता है. दुकान के बाहरी भाग में पांच इंच दीवार का निर्माण बालू की मात्रा पर बनाया जा रहा है, जो मंगलवार को अचानक टूट कर गिर गयी. इस हादसे का कारण महंत चंद्रमा दास ने ठेकेदार व मजदूरों की कमी बताया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement