Advertisement
ट्रेनों की रफ्तार धीमी, कई ट्रेनें रद्द
कोटा-पटना 30 घंटे की देरी से चल रही है बक्सर : उत्तर भारत में घने कोहर ने ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी है. यही कारण है कि अधिकांश ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह […]
कोटा-पटना 30 घंटे की देरी से चल रही है
बक्सर : उत्तर भारत में घने कोहर ने ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी है. यही कारण है कि अधिकांश ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आलम यह है कि सुपरफास्ट ट्रेनों के साथ पैसेजर ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रेनों की परिचालन किस तरह हो रही है. शुक्रवार को भी 10 से अधिक ट्रेनों के 10 घंटे से लेकर 30 घंटा तक विलंब बक्सर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. घंटों विलंब से चल रही ट्रेनों के चलते कंपकपाती ठंड में यात्रियों को इंतजार करना भारी पड़ रहा है.
शुक्रवार को यात्रियों ने कहा कि बक्सर स्टेशन पर न तो सूचना पट पर ही ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी दी जाती है और न ही पूछताछ केंद्र पर ही. वहीं, जैसे-जैसे घने कोहरे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ट्रेनों की गति कम होते जा रही है. कोटा से चलकर पटना को जानेवाली कोटा-पटना एक्सप्रेस प्रतिदिन अपने निर्धारित समय से 30 घंटे की देरी से चल रही है. इस ट्रेन में यात्रा करनेवाले यात्री आगे यात्रा करने से कतरा रहे हैं. वहीं, महानंदा, डुप्लिकेट पंजाब मेल और उपासना का हाल भी वैसा ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement