Advertisement
डीसीओ समेत 11 का वेतन बंद
सख्ती. धान खरीद में लापरवाही बरतने पर डीएम ने की कार्रवाई धान खरीद का टास्क फोर्स की बैठक में लिया निर्णय बक्सर : जिला सहकारिता विभाग के सहकारिता पदाधिकारी समेत 11 अधिकारियों को धान खरीद में कोताही बरतना महंगा पड़ गया. जिलाधिकारी रमण कुमार के निर्देश पर उक्त सभी अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा […]
सख्ती. धान खरीद में लापरवाही बरतने पर डीएम ने की कार्रवाई
धान खरीद का टास्क फोर्स की बैठक में लिया निर्णय
बक्सर : जिला सहकारिता विभाग के सहकारिता पदाधिकारी समेत 11 अधिकारियों को धान खरीद में कोताही बरतना महंगा पड़ गया. जिलाधिकारी रमण कुमार के निर्देश पर उक्त सभी अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है.
जिलाधिकारी ने उक्त फैसला गुरुवार को धान खरीद से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक में लिया. इस दौरान चौगाई प्रखंड में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनिल कुमार के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए डीएम ने निर्देशित किया. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में किसानों के हित में प्रति एकड़ धान खरीद की सीमा 16 क्विंटल से बढ़ा कर 18 क्विंटल करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, 30 दिसंबर तक निबंधित गैर प्रमादी मिलरों का जिला स्तरीय टीम के द्वारा भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया.
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने बताया कि आरटीजीएस में लापरवाही बरतने के मामले में चक्की प्रखंड के बीडीओ और सीओ के वेतन पर भी रोक लगायी गयी है.जिलाधिकारी के द्वारा की गयी इस कार्रवाई से जिले के सभी विभागों में तैनात अधिकारियों व पदाधिकारियों में डर पैदा हो गया है़ अधिकारी व पदाधिकारी अब अपने-अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर जुट गये हैं़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement