डुमरांव़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक गुरुवार को लंगटू महादेव मंदिर में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कार्य समिति के सदस्य दीपक कुमार यादव एवं संचालन नगर सह मंत्री अभिषेक प्रसाद ने किया़ बैठक को संबोधित करते हुए दीपक कुमार यादव ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य अभ्यास वर्ग एवं इकाई गठन को लेकर है़ जो शनिवार को नगर के एक सभागार में आयोजित की जायेगी़ इस दौरान उन्होंने बताया कि इस अभ्यास वर्ग व इकाई गठन के दौरान अखिल भारतीय केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य राजेश सिन्हा उपस्थित होंगे़ इस दौरान संगठन को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी छात्रों को दी जायेगी़
उन्होंने कहा कि बिहार में वर्तमान शैक्षणिक स्थिति पर लड़ने के लिए एक विचार तैयार किया जायेगा़ बिहार की जो स्थिति है इसमे परिर्वतन लाने की जरूरत है और इसके लिए विद्यार्थी परिषद के सदस्य हमेशा कर्मठता से कार्य में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार की जरूरत है, जो बिहार के छात्रों के लिए बहुत जरूरी है़ मौके पर संटू मित्रा, अभिषेक चौरसिया, लक्ष्मण कुमार, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, डेनियाल, अभिषेक पाठक, अवधेश गिरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.