लाभुकों को चिह्नित करने में जुटा नप, प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी
Advertisement
शौचालय के लिए मिली राशि से खरीदा फोर जी मोबाइल
लाभुकों को चिह्नित करने में जुटा नप, प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी बक्सर : मोबाइल का बढ़ता चलन शौचालय निर्माण पर भारी पड़ रहा है. निगम से शौचालय के लिए मिली पहली किस्त का उपयोग लाभुक मोबाइल खरीदने में कर रहे हैं. साधारण मोबाइल नहीं, बल्कि फोर जी वर्जन वाला. हाथ में फोर जी मोबाइल […]
बक्सर : मोबाइल का बढ़ता चलन शौचालय निर्माण पर भारी पड़ रहा है. निगम से शौचालय के लिए मिली पहली किस्त का उपयोग लाभुक मोबाइल खरीदने में कर रहे हैं. साधारण मोबाइल नहीं, बल्कि फोर जी वर्जन वाला. हाथ में फोर जी मोबाइल चाहिए, भले ही घर की महिलाओं को खुले में शौच क्यों न जाना पड़े, लाभुकों को यह मंजूर है.
लाभुकों के मोबाइल फोन और फोर जी के प्रति सनक नगर पर्षद पर भारी पड़ रहा है. शौचालय निर्माण की जांच के लिए गठित टीम को हर दिन इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं. शौचालय के पैसे से मोबाइल खरीदने के बाद भी लाभुक इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. शौचालय का काम अब तक शुरू क्यों नहीं हुआ, इसका जवाब भी लाभुकों द्वारा नहीं दिया जा रहा है. बल्कि हर बार टीम को शीघ्र शौचालय बना लेने का आश्वासन देते हैं.
45 सौ घरों में नहीं है शौचालय
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पर्षद, बक्सर में सर्वे के अनुसार 4352 शौचालय बनाने हैं. विभाग में शौचालय बनाने को लेकर करीब एक हजार आवेदन ही आये हैं, जिनमें अभी मात्र 185 के करीब शौचालय बन पाये हैं. विभाग के अनुसार 2015-16 में शौचालय बनाने का लक्ष्य करीब 1650 ही है.
तीन सौ लोगों ने की पैसे की निकासी : नगर पर्षद से तीन सौ लोगों ने शौचालय बनाने के लिए प्रथम किस्त की सात हजार 500 रुपये की राशि प्राप्त कर ली, पर शौचालय नहीं बनाया.
ऐसे लाभुकों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई
लाभुकों ने पैसे की निकासी कर ली है और शौचालय का निर्माण नहीं कराया है. पैसे का दुरुपयोग किया गया है. इसकी जांच चल रही है. यह सरकारी की योजना है, ऐसे में हर लाभुक को शौचालय बनाना ही है. यदि शौचालय नहीं बनाता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
अनिल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement