ब्रह्मपुर : प्रखंड के भारत पेट्रोलियम के जाह्नवी गैस एजेंसी की तरफ से बगेन में सुरक्षित गैस इस्तेमाल करने के तरीके को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया.जाह्नवी गैस के प्रोप्राइटर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव में अक्सर गैस दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस्तेमाल करने के तरीके नहीं जानने के कारण अक्सर बड़ी दुर्घटना हो जाती है, जिससे बचने के लिए छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने के तरीके को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया.
जैसे सिलिंडर के पास किसी ज्वलनशील वस्तु को जैसे केरोसिन, पेट्रोल आदि नहीं रखना तथा इस्तेमाल के बाद सिलिंडर के रेगुलेटर को बंद करना है. साथ ही अच्छी कंपनी के पाइप को इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी. गुणवत्ता विहीन पाइप अक्सर लीक हो जाते हैं. बगेन के कई इलाकों के भदवर, बराढ़ी, एकरासी, भादा आदि गांवों में नुक्कड़ के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को सेफ्टी क्लिनिक के माध्यम से जागरूक किया गया.