बक्सर/डुमरांव : महिला डाॅक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में सिकरौल थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़ तीनों अपराधी गोलू सिंह, भरत कुमार और भनू पासवान बताये जाते है़ं तीनों को धबछुआ से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है़ तीनों अपराधी सिकरौल के रहनेवाले बताये जाते है़ं बता दें कि 24 अक्टूबर को महिला डॉक्टर से फोन पर एक लाख रुपये रंगदारी देने की मांग इन लोगों द्वारा की गयी थी. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी.
इस संबंध में डॉक्टर ने सिकरौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद से ही पुलिस हरकत में आ गयी थी और मामले की जांच की. जांच के दौरान पता चला कि जिस नंबर से रंगदारी मांगी गयी है वह नंबर बंद है़ पुलिस ने नंबर को सर्विलांस पर रखा, तो पता चला कि खंडरीचा के रहनेवाले गोलू कुमार सिंह ने अपने दो दोस्तों से मिल कर महिला डॉक्टर मीना सिंह ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी़ पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करना शुरू की. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि तीनों अपराधियों को धबछुआं से गिरफ्तार किया गया है़ पूछताछ में तीनों ने बताया कि हमलोगों ने मिलकर महिला डॉक्टर से रंगदारी मांगी थी़
32 हजार की पगार पर नौकरी करता था मास्टर माइंड : डुमरांव़ रंगदारी मांगनेवाला मास्टर माइंड 32 हजार रुपये प्रतिमाह की पगार पर छतीसगढ़ के जगदलपुर में नौकरी करता था़ सिकरौल थाना के धमछुआ गांव निवासी गोलू कुमार ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर के रूप में तैनात था़ नौकरी छोड़ अपराध की दुनिया में पांव पसार रहा था़ पुलिस बताती है कि इस शातिर का नाम पहली बार रिकार्ड में दर्ज हुआ है़