डुमरांव़ : आज गुरुवार को महाराजा बहादुर कमल सिंह 90 वर्ष के हो गये. इस बाबत महाराजा चंद्रविजय सिंह ने बताया कि राजगढ़ स्थित मार्बल हाउस में महाराजा कमल सिंह का 90वां जन्मदिन मनाया जायेगा, जिसको लेकर उनके प्रशंसकों में काफी खुशी है़
वहीं, युवराज शिवांग विजय सिंह ने कहा कि आज जन्मदिन पर राज परिवार के सभी लोग उपस्थित होंगे और श्री सिंह को जन्मदिन पर बधाई देंगे. इस दौरान अंबरीश पाठक उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताये कि महाराजा कमल सिंह का जन्म 29 सितंबर, 1926 में डुमरांव राजमहल में हुआ था़ महाराजा रामरणविजय सिंह व महारानी कनक कुमारी के पुत्र महाराजा कमल सिंह की प्रारंभिक शिक्षा कर्नल ब्राउन्स पब्लिक स्कूल देहरादून में हुई.