बक्सर : जिले में रबी की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. किसानों के सामने गुणवत्तापूर्ण बीज की उपलब्धता विकराल समस्या धारण कर लेती है. ऐसे में कृषि विभाग द्वारा आकर्षक अनुदान पर आधार बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि किसानों को विभाग द्वारा 25 सितंबर तक ऑनलाईन आवेदन करने का समय दिया गयाहै. आवेदन घर बैठे या कृषि विभाग के प्रखंड कार्यालय में कार्यपालक सहायक के माध्यम से भी भर सकते हैं.
इस योजना में शामिल होने हेतु कृषकों के पास रंगीन फोटो, माल गुजारी रसीद, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड सहित साथ रहना अनिवार्य होगा.इस योजना के तहत गेहूं, मसूर, मटर, चना, राई/सरसों तथा तीसी पर क्रमश: दस, पचास, पचास, पचास, तैतीस तथा तैतीस रुपये अनुदान देय होगा. यह अनुदान केवल ऑनलाइन आवेदन करने पर ही कृषकों के खाते में भेजी जायेगी. इस योजना में एक किसान अधिकतम दस एकड़ तक के बीज उत्पादन का लाभ ले सकेंगे. इस बाबत सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को जानकारी दे दी गयी है.