ब्रह्मपुर : आरा-बक्सर हाइवे पर ब्रह्मपुर चौरास्ता के समीप शनिवार की सुबह वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान भोजपुर जिला के कारीसाथ गांव निवासी संतोष सिंह के रूप में की गयी है. युवक अपनी बहन से मिलने ब्रह्मपुर थाना के सपही गांव जा रहा था.
सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दी. जानकारी के अनुसार कारीसाथ गांव निवासी शमशेर सिंह का पुत्र संतोष की बहन की शादी सपही गांव में हुई है. बहन से मिलने के लिए शनिवार की सुबह युवक पैदल जा रहा था. इसी बीच ब्रह्मपुर चौरास्ता के समीप किसी वाहन ने उसे रौंद दिया. घटना को अंजाम देने के बाद चालक अपना वाहन लेकर भाग निकला.
वहीं, वाहन की चपेट में आने से संतोष गंभीर रूप से जख्मी होकर तड़पने लगा. इधर, हादसे के बाद काफी देर तक अफरातफरी मची जा रही है. बाद में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह मौके पर पहुंचे, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. युवक की जेब से मिले आधार कार्ड व मोबाइल के आधार पर पहचान की गयी.