पैसे लेकर अवर निरीक्षक ने छोड़ा था दो आरोपितों को
Advertisement
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक पर वारंट जारी
पैसे लेकर अवर निरीक्षक ने छोड़ा था दो आरोपितों को बक्सर : शराब पीने के आरोप में पकड़े गये आरोपितों को छोड़ने के मामले में अवर निरीक्षक को महंगा पड़ गया. सीजेएम कोर्ट ने अवर निरीक्षक के खिलाफ वारंट जारी कर दिया. अवर निरीक्षक की मुसीबत बढ़ गयी है. अवर निरीक्षक संजय कुमार पासवान फिलहाल […]
बक्सर : शराब पीने के आरोप में पकड़े गये आरोपितों को छोड़ने के मामले में अवर निरीक्षक को महंगा पड़ गया. सीजेएम कोर्ट ने अवर निरीक्षक के खिलाफ वारंट जारी कर दिया. अवर निरीक्षक की मुसीबत बढ़ गयी है. अवर निरीक्षक संजय कुमार पासवान फिलहाल रेलवे में नौकरी कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग में पदस्थापित अवर निरीक्षक संजय कुमार पासवान को 13 मई, 2016 की रात्रि में वीर कुंवर सिंह पुल के चेक पोस्ट पर ड्यूटी मिली. ड्यूटी के दौरान अवर निरीक्षक संजय कुमार पासवान ने उत्पाद कानून अधिनियम के तहत कुल अाठ लोगों को गिरफ्तार किये. संजय पासवान ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को नहीं दी. तब दूसरे दिन उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सुबह पकड़े गये. सभी आरोपितों को जेल भेजने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने का आदेश दिया.
वहीं, गिरफ्तार अन्य छह लोगों के समर्थकों ने उत्पाद विभाग के कार्यालय पर हंगामा किया गया. लोगों ने पकड़े गये छह आरोपितों को छुड़ाने की मांग की. जब इसकी सूचना उत्पाद अधीक्षक को मिली, तो उन्होंने मामले की जांच की, तो पता चला कि अवर निरीक्षक संजय कुमार पासवान ने बिना वरीय पदाधिकारियों के सूचना दिये दो आरोपितों को पैसे लेकर छोड़ दिया. जब उत्पाद अधीक्षक ने अवर निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा, तो अवर निरीक्षक ने जवाब देना मुनासिब नहीं समझा. तब उत्पाद अधीक्षक के आदेश पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं, सूत्रों की मानें तो सस्पेंड होने के बाद अवर निरीक्षक को रेलवे में नौकरी लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement