Advertisement
कूड़े का नहीं होता नियमित उठाव
बक्सर : नगर का मुख्य शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर 24 में पड़ता है. मुनीम चौक, यमुना चौक, बंगाली टोला और सिविल लाइन का कुछ हिस्सा इसका भाग है. वार्ड की आबादी छह हजार और वोटर करीब 23 सौ हैं. वार्ड की मुख्य समस्या सफाई की है. यहां के लोगों का कहना है कि वे नगर […]
बक्सर : नगर का मुख्य शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर 24 में पड़ता है. मुनीम चौक, यमुना चौक, बंगाली टोला और सिविल लाइन का कुछ हिस्सा इसका भाग है. वार्ड की आबादी छह हजार और वोटर करीब 23 सौ हैं. वार्ड की मुख्य समस्या सफाई की है. यहां के लोगों का कहना है कि वे नगर पर्षद को हर टैक्स देते हैं फिर भी उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पाती है, जिसके कारण लोगों में नप के प्रति आक्रोश भी झलकता है. प्रभात खबर की टीम गुरुवार को जब वार्ड 24 के मुहल्लों में पहुंची, तो लोगों ने कई तरह की समस्याओं से अवगत कराया.
स्कूल के गेट पर जमा रहता है कूड़ा : सड़कों और नालियों की सफाई नहीं होती है. ऐसे में नालियों के जाम रहने से बारिश होने पर सड़क पर जलजमाव हो जाता है. कई जगहों पर कूड़े का अंबार भी है. वार्ड में बीबी हाइस्कूल है और इसके पास में और चार सरकारी स्कूल चलते हैं.
यहीं नहीं, निजी स्कूल भी यहां संचालित हैं. इन स्कूलों के आस-पास कूड़े का ढेर लगा रहता है. बीबी हाइ स्कूल के ठीक गेट पर ही लोग कूड़ा डंप करते हैं. विद्यालय प्रशासन ने नगर पर्षद को इस संबंध में कई बार लिख कर दिया है, पर कूड़ा डंपिंग का स्थान नहीं बदल पाया. ऐसे में छात्र-छात्राओं और राहगीरों को काफी परेशानी होती है. विद्यालय प्रशासन कहता है कि वार्ड पार्षद से भी कई बार कहा गया, पर कुछ नहीं हुआ. वार्ड में एक भी एलइडी लाइट नहीं लगी है.
खराब है एलइडी लाइट : वार्ड में आठ एलइडी लाइटें लगी हैं, पर सभी खराब हैं, जिससे शाम होते ही मुहल्लों में अंधेरा पसर जाता है. लोग बताते हैं कि मुहल्ले में कई परिवारों को राशन कार्ड भी नहीं मिला है, जिससे लोगों में आक्रोश भी देखा गया. वार्ड पार्षद भी कहते हैं कि अनुमंडल कार्यालय को वार्ड पर्षद से भी गरीबों और अमीर परिवारों की सूची को मिलान कराना चाहिए, ताकि गरीब परिवार राशन कार्ड से वंचित नहीं हो सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement