बिजली के अभाव में हलकान रहे लोग
Advertisement
33 हजार केबल में आया फाॅल्ट, पूरी रात गुल रही बिजली
बिजली के अभाव में हलकान रहे लोग बक्सर : बिजली कंपनी और सरकार के लाख दावों के बावजूद बिजली आपूर्ति में कोई सुधार होता नहीं दिखायी दे रहा है. सोमवार की रात शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. 33 हजार के केबल में फाॅल्ट आने के कारण रात में घंटों बिजली गुल रही. […]
बक्सर : बिजली कंपनी और सरकार के लाख दावों के बावजूद बिजली आपूर्ति में कोई सुधार होता नहीं दिखायी दे रहा है. सोमवार की रात शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. 33 हजार के केबल में फाॅल्ट आने के कारण रात में घंटों बिजली गुल रही. इससे लोगों को काफी परेशान झेलनी पड़ी. एक तो ऊमस भरी गर्मी और दूसरे पावर कट ने लोगों को रूला कर रख दिया. बिजली के अभाव में घरों में कैद लोग पूरी रात ऊमस भरी गरमी से उबलते रहे. गरमी बेहाल लोग पूरी रात करवट बदलते रहे. सोमवार की सुबह से शुरू बिजली की कटौती मंगलवार की सुबह तक जारी रही.
रात में तो बिजली ने हद ही कर दी. बता दें कि महज दो दिन पहले ही कंपनी के कार्यपालक अभियंता द्वारा जिले के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति होने का दावा किया गया था. वहीं कंपनी ने मेंटनेंश को लेकर भी कई दावे किए जाते रहे हैं. मेंटनेंश के नाम पर अक्सर घंटों बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है.
पर सोमवार की रात कंपनी के ये सारे दावे फेल हो गये. सदर खंड के करहंसी नहर के समीप 33 हजार केबल में फाल्ट होने से सुबह से व्यवस्था बिगड़नी शुरू हो गयी. पहले दिन में करीब आठ घंटे तक बिजली गुल रही. बाद में रात होते-होते पूरी तरह सप्लाई ठप हो गयी. ऊमस भरी गरमी में बिजली के नहीं रहने से पूरी रात लोग बेचैन रहें. कुछ लोग छतों पर टहल कर तो कुछ पंखा हिलाते हुए रात गुजारी. सुबह पांच बजे जब लोगों के जगने का समय हुआ तो बिजली आयी. तार टूटने से अक्सर गुल होती है बिजली
शहर में बिजली व्यवस्था अक्सर तार टूटने के कारण प्रभावित होती है. सोमवार की रात भी 33 हजार वोल्ट केबल में फाल्ट होने से बिजली गुल रही. चार दिनों पूर्व भी पीआरडब्लू चरित्रवन के पास ग्यारह हजार वोल्ट के तार पर बंदर कूद गये थे, जिससे तार टूट गया और करीब दो घंटों तक बिजली गुल रही. पुन: दो घंटे बाद बिजली की तार चरित्रवन में ही टूट गयी. जिससे फिर बिजली चली गयी. यह सिलसिल पूरी रात जारी रहा और लोग रहे. यह घटना सोमवार की रात्रि भी घटी पर विभाग अब तक इन समस्याओं को ठीक कराने में विफल साबित हो रहा है.
नालबंद टोली में ट्रांसफार्मर जला
नालबंद टोली में पिछले दो दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है. यहां के लोग गरमी से बेहाल और परेशान हैं. काफी दबाव के बाद सोमवार को ट्रांसफार्मर लगाया गया पर मंगलवार की शाम तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पायी थी. ऐसे में इस मोहल्ले में एक तरफ जहां लोग ऊमस भरी गरमी में बेचैन हैं वहीं, पानी संकट से भी जूझ रहें हैं. बिजली के अभाव में मोटर नहीं चलने से पेयजल के लिए लोगों को चापाकलों पर निर्भर होना पड़ा.
कम आपूर्ति से परेशानी
बक्सर ग्रिड से चार फीडरों में विद्युत आपूर्ति की जाती है. बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए 18 मेगावाट की आवश्यकता है. परंतु, 15 मेगावाट ही आपूर्ति हो पाती है. ऐसे में टाउन, स्टेशन फीडर, आइओसी (जेल रोड) और राजपुर फीडर में हर दिन चार से पांच घंटे बिजली आपूर्ति कम होती है. जिससे लोगों को गरमी से काफी परेशानी होती है.
यानी इतने मेगावाट में उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति होनी चाहिए. पर विभाग से जो आंकड़ा मिला है, वह विभाग के इस झूठ की पोल खोल रहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि उपभोक्ताओं की परेशानी से पदाधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं है. पीक आवर में बिजली बाधित रहती है.
शाम में छह से रात्रि दस बजे तक पीक आवर होता है. लोग बताते हैं कि इस समय कटने से काफी परेशानी होती है. बिजली निर्बाध रूप से जारी रहे, इसके लिए प्राइवेट तौर पर जनरेटर की सुविधा लेनी पड़ती है. जिससे आर्थिक क्षति होती है.
क्या कहते हैं लोग
फोटो-19-पूरी रात बिजली गुल रही. जिससे काफी परेशानी हुई. सबसे अधिक परेशानी बच्चों को हो रही है. विभाग को हर हाल में बिजली की आपूर्ति ठीक करना चाहिए. -राजेश सिंह, कोइरपुरवा
फोटो-20-छतों पर टहल कर रात गुजारी गयी. गरमी से बेचैनी थी. विभाग के अधिकारियों का मोबाइल भी बंद था. अक्सर गरमी में ही विभाग बिजली कटौती करता है. -रवि आनंद, सिविल लाइन
फोटो-21-बिजली कंपनी को समय पर बिजली बिल जमा किया जाता है पर बिजली आपूर्ति समय से नहीं मिल पाता. बीती रात बिजली गुल से काफी परेशानी हुई. -मुन्ना, चीनी मिल
फोटो-22-कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. अक्सर तार के टूटने से घंटों बिजली गुल हो जाती है. हमेशा तार में फाल्ट हो जाता है. ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी होती है. -गजेंद्र सिंह, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी
क्या कहते हैं पदाधिकारी
फोटो-23- सोमवार की देर रात फिडर में ब्रेकडाउन लिया गया था. फिडर के जंफर में गड़गड़ी को ठीक किया जा रहा था. रात में गरमी भी अधिक थी, इससे लोगों को परेशानी हुई. अब अचानक कोई गड़बड़ी आ जाये, तो उसे विभाग जल्द ठीक करने में लगा रहता है. – संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन, बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement