ब्रह्मपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित जलमीनार का सप्लाइ पाइप के वासर में आयी खराबी के कारण हर दिन हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है. यही नहीं परिसर से पानी की निकासी की व्यवस्था भी नहीं है, जिससे परिसर में जलजमाव हो गया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की लापरवाही के कारण अब तक किसी अधिकारी ने इसे ठीक कराने की पहल नहीं की है, जिसके कारण कई महीनों से पानी की बरबाद हो रहा है
. उल्लेखनीय है कि आर्सेनिक प्रभावित इन इलाकों में हर दिन लोगों को आर्सेनिकमुक्त पानी की आवश्यकता होती है, पर लोगों को नहीं मिल पा रहा है. पानी की बरबादी से सरकार के जल संरक्षण के दावे की पोल खुल रही है. कई बार लोगों ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंता शंकर कुमार से शिकायत की, पर अब तक ठीक नहीं हो पाया.