कार्रवाई. मौत की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का हुआ गठन
Advertisement
महिला की मौत पर पीएचसी में परिजनों ने की तोड़-फोड़
कार्रवाई. मौत की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का हुआ गठन चिकित्सा प्रभारी पर परिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकी बक्सर/ सिमरी : ऑपरेशन में बरती गयी लापरवाही के कारण एक महिला की शनिवार को मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों के गुस्से को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के […]
चिकित्सा प्रभारी पर परिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बक्सर/ सिमरी : ऑपरेशन में बरती गयी लापरवाही के कारण एक महिला की शनिवार को मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों के गुस्से को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी भाग खड़े हुए. इस मामले में महिला के पति चंदन कुमार गोंड के बयान पर चिकित्सा प्रभारी सदाशिव पांडेय और डॉक्टर रामेश्वर प्रसाद मिश्र पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले की जांच को लेकर सीएस के आदेश पर पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया और शव के साथ प्रदर्शन करने लगे.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीसीएलआर अजीत कुमार और पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार 30 जुलाई को सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव निवासी चंदन कुमार गोंड ने अपनी पत्नी राधिका देवी का बंध्याकरण कराया था, जिसके बाद से ही उसके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही थी. महिला की हालत में सुधार न होने के कारण परिजनों को बक्सर और डुमरांव के अच्छे डॉक्टरों से दिखाने की बात कही गयी,
जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर महिला को पटना ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और शव के साथ पीएचसी पर हंगामा करने लगे, जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. परिजनों का आरोप था कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गयी है, जिसके कारण ही मरीज की मौत हुई है. वहीं, गुस्साये लोग चिकित्सा प्रभारी को बदलने की मांग कर रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.
जांच टीम का हुआ गठन
महिला की मौत के बाद सिविल सर्जन ब्रज कुमार सिंह के निर्देश पर एसीएमओ धीरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. टीम में चार चिकित्सकों को रखा गया है, जो जांच कर अपनी रिपोर्ट सीएस को सौंपेंगे. अगर जांच में इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का मामला सामने आता है, तो प्रभारी चिकित्सक और चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में सीएस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
चिकित्सा प्रभारी पर दर्ज हुई प्राथमिकी : महिला की मौत के बाद उसके पति चंदन कुमार गोंड द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चिकित्सा प्रभारी सदाशिव पांडेय और चिकित्सक रामेश्वर प्रसाद मिश्र पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. फिलहाल जांच रिपोर्ट आने के बाद जैसे ही ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने का मामला सामने आता है, तो इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.
डीसीएलआर को सौंपा ज्ञापन
आक्रोशित लोगों ने चिकित्सा प्रभारी को हटाने की मांग करते हुए छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है. इसके पहले भी इस तरह के मामले होते रहे हैं. लोगों का कहना था कि आये दिन इस तरह की घटनाएं होने से लोग इलाज कराने से कतरा रहे हैं. वहीं, कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की राशि तथा स्थानीय विधायक शंभु यादव द्वारा पांच हजार रुपये की राशि दी गयी.
घंटों मची रही अफरातफरी : महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों को समझाना पुलिस के लिए काफी कठिन साबित हो रहा था. काफी देर तक लोग नारेबाजी करते रहे, जिससे अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बाद में किसी तरह समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया गया.
सिमरी पीएचसी में मची रही अफरा-तफरी
महिला की मौत के बाद प्रदर्शन करते लोग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement