पुलिस को देखते ही कारोबारी हुआ फरार
Advertisement
ट्रेन में छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बरामद
पुलिस को देखते ही कारोबारी हुआ फरार बक्सर : ट्रेनों के जरिये शराब की जा रही तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को उत्पाद विभाग और जीआरपी ने संयुक्त रूप से ट्रेन में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त की. इस दौरान पुलिस को देखते ही कारोबारी चकमा देकर फरार हो […]
बक्सर : ट्रेनों के जरिये शराब की जा रही तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को उत्पाद विभाग और जीआरपी ने संयुक्त रूप से ट्रेन में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त की. इस दौरान पुलिस को देखते ही कारोबारी चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सवारी गाड़ी से उत्तरप्रदेश से शराब की खेप लायी जा रही है.
सूचना मिलने के साथ ही टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां से 30 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. इस दौरान किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि शराब को लेकर नियमित रूप से ट्रेनों में छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. बता दें कि इसके पहले भी कई बार ट्रेनों से शराब की बरामदगी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement