बक्सर/राजपुर : क्सर पुलिस ने मंगलवार को गांजे के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास एक एक किलो गांजा, दो लाख रुपये व तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं. साथ ही तस्करों के दो चरपहिया वाहनों को भी जब्त किया गया है. पुलिस को यह सफलता वाहन चेकिंग के दौरान मिली. गिरफ्तार तस्करों में एक बक्सर का जबकि पांच भोजपुर के रहने वाले हैं. इनमें भोजपुर के कवंरा निवासी हिमालय सिंह,
धरहरा के अनंत चौधरी, उदवंतनगर के खलीसा गांव के विश्व प्रताप सिंह व विक्रमा सिंह, चरपोखरी के पथार गांव निवासी अशोक सिंह और बक्सर के सिमरी थाने के बलिहार निवासी कौशल सिंह शामिल हैं. सभी रोहतास जिले के दिनारा गांव से गांजे की सप्लाइ कर लौट रहे थे. इसकी जानकारी एसपी उपेंद्र शर्मा ने दी. सभी तस्करों से पूछताछ की जा रही है. सभी ने गांजा की तस्करी करने की बात स्वीकार की है. उनकी निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसपी उपेंद्र शर्मा के निर्देश पर मंगलवार को सभी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही थी. एसआइ रामनारायण राम के नेतृत्व में राजपुर थाने की पुलिस द्वारा बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर श्रीकांतपुर मोड़ के समीप वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में सूमो विक्टा और टवेरा गाड़ी पहुंची. पुलिस को देख दोनों गाड़ियों के चालक चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगे. इस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान गाड़ी से एक किलो गांजा, दो लाख रुपये व तीन मोबाइल बरामद हुए. इसके बाद दोनों गाड़ियों पर सवार सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. इस मामले में सभी के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गयी है.