घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों पक्षों को कराया शांत
Advertisement
सरकारी जमीन को ले दो पक्षों में मारपीट
घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों पक्षों को कराया शांत रास्ते की जमीन पर किया गया था अतिक्रमण राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के नागपुर गांव में बिहार सरकार की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में किया गया़ […]
रास्ते की जमीन पर किया गया था अतिक्रमण
राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के नागपुर गांव में बिहार सरकार की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में किया गया़ इस घटना के बारे में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नागपुर दैतरा बाबा पुल से होकर सुभाष राय के घर तक जानेवाली मुख्य सड़क से होकर गांव में जाने के लिए एक पगडंडी है, जिसके बगल में ही गांव के रामानुज राम, रामव्रत राम और रामजी राम करीब बीस वर्षों से बिहार सरकार की जमीन पर कब्जा जमाये हुए हैं, जहां इनका एक झोंपड़ीनुमा घर भी है.
यहां जीविका की सहेली चंद्रशीला देवी द्वारा मुरगीपालन किया गया था़ इसी के बगल से होकर गांव के लोगों द्वारा रास्ता बनाने के लिए बात कही गयी, जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा कहा सुनी हो गयी. इसके बाद देखते-ही-देखते कुछ समय में ही यह रणक्षेत्र बन गया और दोनों तरफ से लाठियां चलने लगीं, जिसमें रामानुज राम, रामव्रत राम और रामजी राम घायल हो गये़ साथ ही मुरगी फार्म में भी आग लगा दी गयी,
जिसमें करीब 50 मुरगियां जल कर मर गयीं. इसके अलावा पशुओं के लिए रखा गया चारा एवं बिछावन भी जल गया. जबकि दूसरे पक्ष के सीताब चंद्र राम,वीर प्रकाश राम, गिरीश चंद्र राम, गंगा सागर राम, छोटेलाल राम, रामधनी राम, राजू राम, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रफुल्ल चंद्र राम सहित अन्य लोगों का कहना है कि उस जमीन पर सामुदायिक भवन बनाने के लिए ग्राम पंचायत में अनुशंसा की गयी है. इसलिए यहां पर किसी प्रकार का कोई झोंपड़ी नहीं रहेगी.
इसके लिए लिखित आवेदन वरीय पदाधिकारियों को दिया जायेगा़ इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत करायी. वहीं, राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि एक पक्ष के रामव्रत राम के तरफ से नौ और दूसरे पक्ष के वीर प्रकाश तरफ से छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement