बक्सर, कोर्ट : हत्या के एक आरोपित ने पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बता दें कि दो जून को डुमरांव थाना के भोजपुर ओपी में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी,
जिसमें बोदा राम की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश बनायी हुई थी. पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण प्रभु प्रकाश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.वहीं, पुलिस ने बताया कि फरार चल रहे नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.